About Me

header ads

लद्दाख में पूर्ण राज्य की मांग क्यों हो रही है, कितने लोग आंदोलन कर रहे हैं, क्यों हंगामा बरपा है?

<p style="text-align: justify;"><strong>Ladakh Demanding Statehood:</strong> केंद्र सरकार ने जम्&zwj;मू-कश्&zwj;मीर से अगस्त 2019 में धारा 370 हटाए जाने के बाद राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में व&zwj;िभाज&zwj;ित कर द&zwj;िया था. इसमें से एक लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था ज&zwj;िसे पूर्ण राज्&zwj;य का दर्जा देने की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतरे हैं. हजारों की संख्&zwj;या में सड़कों पर उतरे इन प्रदर्शनकार&zwj;ियों में मह&zwj;िलाएं भी शाम&zwj;िल हुईं. माइनस टेम्&zwj;परेचर वाले लद्दाख का पारा इस मामले को लेकर काफी गरमा गया है. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">एपैक्स बॉडी ऑफ लद्दाख और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस ने इस व&zwj;िशाल व&zwj;िरोध प्रदर्शन का नेतृत्&zwj;व दोनों ने संयुक्त रूप से क&zwj;िया गया. सड़कों पर उतरकर मांग कर रहे लोगों की खास मांगों पर गौर क&zwj;िया जाए तो इनमें पहली लद्दाख को पूर्ण राज्य बनाने की तो दूसरी मांग, संविधान की छठी अनुसूची यानी सिक्स्थ शेड्यूल को लागू करना है. तीसरी मांग, 6वीं अनुसूची के तहत जनजातीय क्षेत्रों (ट्राइबल एर&zwj;िया) में स्वायत्त जिले बनाने का प्रावधान करने की है. केंद्र शास&zwj;ित प्रदेश लद्दाख में भी कई तरह की जनजातियां रहती हैं. इसके चलते यहां पर इसकी मांग भी पूरे जोर शोर से उठ रही है. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'अलग-अलग संसदीय सीटों की मांग'&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">लद्दाख में इतनी बड़ी संख्&zwj;या में लोगों के मार्च न&zwj;िकालने की वजह से पूरा लद्दाख बंद रहा. संविधान की छठी अनुसूची को लागू करने और लेह और कारगिल जिलों के लिए अलग-अलग संसदीय सीटों की मांग भी की गई है. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गृह राज्य मंत्री की अध्यक्षता में पहले से गठ&zwj;ित है कमेटी &nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">उधर, केंद्र सरकार ओर से यह घोषणा भी गई थी क&zwj;ि लेह एपेक्स बॉडी और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के प्रतिनिधियों के साथ सेकेंड फेज की बातचीत भी आयोज&zwj;ित की जाएगी. बावजूद इसके यह व&zwj;िरोध प्रदर्शन/बंद बुलाया गया. हालांक&zwj;ि इस मामले पर केंद्र सरकार की ओर से लोगों की मांगों पर विचार करने को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की अध्यक्षता में एक हाई लेवल कमेटी भी गठ&zwj;ित की थी. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लोगों की नौकरशाहों के अंतहीन शासन से मुक्&zwj;त&zwj;ि पाने की मांग&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रदर्शनकारी लोगों का कहना है क&zwj;ि वो केंद्र शासित प्रदेश में नौकरशाहों के एक अंतहीन शासन के अंतर्गत नहीं रह सकते. इसल&zwj;िए वो इससे छुटकारा पाने के ल&zwj;िए स&zwj;िर्फ पूर्ण राज्य का दर्जा चाहते हैं. इसके बाद वह अपने प्रतिनिधियों का चुनाव कर सकेंगे.&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">LADAKH KI AKHIRI MANN KI BAAT<br />3rd Feb saw Ladakh's biggest ever rally for restoration of democracy &amp; Safeguards under 6th Schedule of constitution<br /><br />20,000 people, quarter of Leh Ladakh's adult population gathered<br />WATCH FULL VIDEO: <a href="https://ift.tt/SlwRpIX href="https://twitter.com/hashtag/6thSchedule?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#6thSchedule</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/democracy?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#democracy</a> <a href="https://t.co/A3fjYxnE4r">pic.twitter.com/A3fjYxnE4r</a></p> &mdash; Sonam Wangchuk (@Wangchuk66) <a href="https://twitter.com/Wangchuk66/status/1753827209968861648?ref_src=twsrc%5Etfw">February 3, 2024</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोनम वांगचुक ने क&zwj;िया प्रदर्शन का समर्थन&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">लद्दाख में शिक्षक और पर्यावरणविद सोनम वांगचुक ने भी प्रदर्शन का समर्थन किया है. वांगचुक ने पिछले <a title="साल 2023" href="https://ift.tt/4C6VclG" data-type="interlinkingkeywords">साल 2023</a> के फरवरी माह में लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग की थी. उन्होंने दावा किया था कि केंद्र शासित राज्य के दर्जे में वहां विरोध जताने या मांग रखने की भी स्&zwj;वतंत्रता नहीं है. पर्यावरणव&zwj;िद वांगचुक ने प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/bwx0NQC" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> से लद्दाख की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की थी. &nbsp;&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="संसद में पीएम मोदी के संबोधन पर भड़के सांसद दानिश अली, बोले- 'इतना अहंकारी भाषण...'" href="https://ift.tt/JF3fpzI" target="_self">संसद में पीएम मोदी के संबोधन पर भड़के सांसद दानिश अली, बोले- 'इतना अहंकारी भाषण...'</a></p>

from परिवारवाद, नेहरू-इंदिरा पर तंज, संसद से कांग्रेस पर पीएम मोदी के 10 बड़े हमले https://ift.tt/wdQTyIl
via

Post a Comment

0 Comments