<p style="text-align: justify;"><strong>Flights Cancelled In 2023: </strong>भारत के कमर्शियल एयरलाइन ऑपरेटरों ने मौसम और तकनीकी समेत विभिन्न कारणों से पिछले साल (2023 में) 7 हजार से ज्यादा उड़ाने रद्द कीं. सोमवार (5 फरवरी) को संसद को इस बारे में सूचित किया गया.</p> <p style="text-align: justify;">न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि उड़ान सेवा बंद कर चुकी गो फर्स्ट समेत ग्यारह घरेलू एयरलाइंस ने कुल 7,427 उड़ानें रद्द कर दीं, जिनमें 3,210 उड़ानें मौसम के कारण और 2,109 तकनीकी कारणों से रद्द की गईं.</p> <p style="text-align: justify;">एक अन्य जवाब में, मंत्री ने कहा कि इंजन या अन्य समस्याओं के कारण 157 विमान खड़े किए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि विदेश में पट्टादाताओं या ऋणदाताओं की ओर से भारतीय वाहक का कोई विमान जब्त नहीं किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"> </p>
from परिवारवाद, नेहरू-इंदिरा पर तंज, संसद से कांग्रेस पर पीएम मोदी के 10 बड़े हमले https://ift.tt/ZgshlPq
via
0 Comments