About Me

header ads

अंतरिम बजट पर बोले मनीष खेमका, 'सरकार ने वोट बटोरने के बजाए वास्तविक विकास पर किया खर्च'

<p style="text-align: justify;"><strong>Manish Khemka on Budget 2024:</strong> केंद्र सरकार की ओर से लोकसभा में पेश 2024-25 के अंतरिम बजट पर ग्लोबल टैक्सपेयर्स ट्रस्ट के चेयरमैन मनीष खेमका ने कहा कि मोदी सरकार का यह आत्मविश्वास से भरा बजट है. उन्होंने कहा, सरकार ने अभूतपूर्व राजस्व आय और चुनावी साल होने के बावजूद लोक लुभावन योजनाओं से परहेज किया गया है. करदाताओं की मेहनत की कमाई को वोट बटोरने के बजाए देश के वास्तविक विकास पर खर्च किया जा रहा है."</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, "गरीबों के लिए दो करोड़ नए घर और गांवों में तीन करोड़ लखपति दीदी के लक्ष्य के जरिए भारत में गरीबी उन्मूलन का वायदा नहीं बल्कि ठोस उपाय किया जा रहा है. एक करोड़ घरों को सोलर पैनल लगवाने पर 300 यूनिट बिजली हर महीने मुफ्त दी जाएगी. सरकार की आर्थिक और राजनीतिक दोनों ही पैमानों पर यह दूरदर्शी योजना सराहनीय है. इससे सोलर उद्योग बढ़ेगा, पर्यावरण सुधरेगा, बिजली का बिल कम या खत्म होने से मध्यम वर्ग की जेब में पैसे बचेंगे. साथ ही बिजली कंपनियों की हालत भी बेहतर होगी."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मोदी सरकार का आभार जताया</strong></p> <p style="text-align: justify;">मनीष खेमका ने कहा, "इससे सरकार पर राजस्व का भार नहीं बढ़ेगा. साथ ही हम 2070 के अपने नेट जीरो के लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे. भारत के विशेष रूप से मध्यमवर्गीय और नौकरीपेशा एक करोड़ करदाताओं को पुरानी टैक्स डिमांड से राहत देने के लिए भी मोदी सरकार का आभार."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रक्षा मंत्रालय का बजट सबसे ज्यादा</strong></p> <p style="text-align: justify;">वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को बजट पेश करते हुए कहा कि यह 2047 तक पूर्ण विकसित और आर्थिक रूप से मजबूत भारत के लिए मार्ग प्रशस्त करने वाला है. साल 2024-25 के अंतरिम बजट में रक्षा मंत्रालय को सबसे ज्यादा पैसा आवंटित किया गया है. वित्त मंत्री ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में तकनीक को मजबूत करने के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी. इसके लिए नई डीप-टेक टेक्नोलॉजी लाने की बात कही गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp; <a href="https://www.abplive.com/news/india/jharkhand-jmm-mla-split-after-chamra-linda-and-lobin-hembram-angry-ann-2601917">झारखंड में जेएमएम विधायकों में पड़ी फूट, चमरा लिंडा के बाद लोबिन हेम्ब्रम भी नाराज, कहा- बड़े दुख की बात है</a></strong></p> <div class="abp-article-byline">&nbsp;</div>

from 'मस्जिद को किस आधार पर ध्वस्त किया', हाई कोर्ट ने 7 दिन में DDA से मांगा जवाब https://ift.tt/BCfq6GW
via

Post a Comment

0 Comments