<p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया एंटरटेनमेंट की दुनिया में झंडे लहराने वाला भारत का सबसे बड़ा शॉर्ट वीडियो प्लेटफ़ॉर्म Moj आज अपनी तीसरी वर्षगांठ मना रहा है. लॉन्च होने के बाद से ही Moj ने असाधारण ग्रोथ दर्ज की. देखते ही देखते यह देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाला और सबसे बड़े शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म में शुमार हो गया. Moj के यूजर्स उन बेहतरीन अनुभव और अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट से बहुत खुश हुए हैं, जिन्हें Moj क्रिएटर्स ने अपने ओरिजिनल और यूजर्स से जुड़े कॉन्टेंट उनके जीवन में ले आए.</p> <p style="text-align: justify;">पूरे देश में फैले लाखों क्रिएटर की अपनी लगतार बढ़ रही कम्युनिटी के साथ Moj क्रिएटिविटी, टैलेंट और असीमित संभावनाओं का दूसरा नाम बन गया है. Moj की सफलता का श्रेय क्रिएटर की जोशीली कम्युनिटी को दिया जा सकता है, जिन्होंने प्लेटफॉर्म को अलग-अलग कॉन्टेंट के रंगों से भर दिया है. दिल को छू लेने वाली कहानी से लेकर दिलकश डांस परफॉर्मेंस तक और मजेदार कॉमेडी स्केच से लेकर हैरतअंगेज स्टंट तक Moj क्रिएटिव अभिव्यक्ति का खजाना बन गया है. </p> <p style="text-align: justify;">अपनी तीसरी वर्षगांठ पर Moj को इस जीवंत और अलग-अलग मिज़ाज वाले लोगों से भरी कम्युनिटी पर गर्व है, जिसे उसने बढ़ाया है. साथ ही, उन क्रिएटर पर भी इसे नाज़ है जिन्होंने सफलता की महान ऊंचाइयों को छुआ है. </p> <p style="text-align: justify;">आइए कुछ ऐसे Moj क्रिएटर के सफर के बारे में जानते हैं, जिन्होंने अपना मुकाम बनाया है:</p> <p style="text-align: justify;"><strong>1. प्रसाद गेंगजे :</strong> सोलापुर के रहने वाले Moj क्रिएटर, प्रसाद ने 5 साल की उम्र में एक स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में अपना कॉन्टेंट बनाने का सफर शुरू किया. समय के साथ उन्होंने स्कूल समारोहों में प्रदर्शन करने से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की विशाल संभावनाओं की खोज करने की ओर कदम बढ़ाया. सामाजिक तानों और आलोचनाओं की बाधाओं का सामना करने के बावजूद प्रसाद के अटूट दृढ़ संकल्प और उनकी मां और बहन के सहयोग ने उन्हें आगे बढ़ाया. </p> <p style="text-align: justify;">दो साल पहले Moj में शामिल होने के बाद, प्रसाद को एक ऐसा प्लेटफॉर्म मिला जिसने ना सिर्फ उन्हें अनगिनत अवसर दिए बल्कि उन्हें राजपाल यादव और महान खली जैसी नामी हस्तियों के साथ मिलकर काम करने का मौका भी दिया. Moj के जरिए, प्रसाद अपनी कॉमेडी की प्रतिभा दिखाने के साथ-साथ 32 लाख लोगों की ऑडियंस तक पहुंच पाए हैं, जिससे उनके सपने साकार हुए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>2. हिमांशु श्रीवास्तव:</strong> Moj क्रिएटर हिमांशु ने 2020 में प्लेटफॉर्म पर अपना कॉन्टेंट बनाने का सफर शुरू किया. उनके करियर में 2021 एक मील का पत्थर साबित हुआ जब उन्होंने प्रतिष्ठित Moj सुपरस्टार हंट का खिताब जीता. डांस को लेकर अटूट जुनून और अपनी प्रतिभा दिखाने की प्रबल इच्छा के साथ हिमांशु ने अपनी आकर्षक परफॉर्मेंस से लाखों ऑडियंस का दिल जीता है. सीमित इक्विपमेंट और अकेले काम करने जैसी चुनौतियों का सामना करने के बावजूद हिमांशु डटे रहे और अपने स्किल को निखारा. Moj ने उन्हें अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, कृति सैनन, रेमो डिसूजा, गणेश आचार्य, सिद्धांत चतुर्वेदी, सरवरी बाग और डेज़ी शाह जैसी मशहूर हस्तियों के साथ काम करने के अवसर दिए और बाद में उन्होंने मुंबई में अपना खुद का डांस स्टूडियो खोला और Moj सुपरस्टार के रूप में पहचान बनाई. हिमांशु का सफर उस मूल्य और सफलता का उदाहरण है जो इंडस्ट्री में Moj क्रिएटर को देता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>3. सुशील ब्रह्मभट्ट:</strong> सुशील ब्रह्मभट्ट एक समर्पित Moj क्रिएटर हैं जिन्हें एक विज्ञापन के ज़रिए इस प्लेटफॉर्म का पता चला. इसके बाद उनके सफर की शुरुआत हुई. जून 2020 से सुशील सक्रिय तौर पर फ़ैशन, ब्यूटी और डांस से जुड़े कॉन्टेंट शेयर कर रहे हैं और Moj के फ़न लेंस के साथ रचनात्मक अनुभव का पूरी तरह से आनंद ले रहे हैं. बगैर किसी टीम के इनफ़्लुएंसर के तौर पर काम कर रहे सुशील को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. जैसे कि कॉन्टेंट आइडिया के लिए सिर खपाना, एडिट करना, शूट करना और कैप्शन का प्लान बनाना. Moj कई कैटेगरी में प्रतिभा दिखाने के लिए एक शानदार प्लेटफ़ॉर्म साबित हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;">सुशील Moj पर मौजूद सभी चैलेंज में पूरे जोश से भाग लेते हैं, जिससे न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि कुछ नया करने पर गर्व का एहसास भी होता है. Moj ने सुशील को अद्भुत अवसर दिए हैं, जिसमें मशहूर ब्रैंड के साथ मिलकर काम करना भी शामिल है, जिससे उन्हें लाखों फ़ॉलोअर बनाने में मदद मिली है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>4. अपूर्वा अरोड़ा:</strong> अपूर्वा को कम उम्र में एक्टिंग के लिए अपने जुनून का एहसास टीवी देखते हुए एक एक्टर की नकल करने के दौरान हुआ. हालांकि वह कुछ वजहों से एक्टिंग को फ़ुल-टाइम करियर के रूप में नहीं अपना सकीं, लेकिन वह एंटरटेनमेंट प्लैटफ़ॉर्म पर अपने जुनून को एक्सप्लोर करती रही. उन्हें एहसास था कि जुनून की कोई सीमा नहीं होती. उन्होंने अपने फ़ोन से कॉन्टेंट बनाना शुरू कर दिया जिससे उन्होंने तेजी से लोकप्रियता हासिल की और लाखों लोगों तक पहुंच गई. कई बाधाओं हिचकिचाहटों को पार करने के बाद भी अपूर्वा को अपने लक्ष्य तक पहुंचने में कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन दोस्तों और परिवार की मदद और प्रेरणा से उन्होंने अपने दिल की बात सुनी और अपने सपनों का पीछा करते हुए फिर कभी भी मुड़कर नहीं देखा. </p> <p style="text-align: justify;">शुरुआत में वीडियो-मेकिंग में एक्सपर्ट नहीं होने के बावजूद अपूर्वा Moj की टीम के निरंतर प्रयासों की सराहना करती हैं, जिन्होंने उन्हें एक स्किल्ड कॉन्टेंट क्रिएटर में बदल दिया. Moj के एक्सपर्ट टिप्स और लगातार सपोर्ट ने प्लेटफ़ॉर्म पर उन्हें आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई. अभिनय के ऑफर के लिए दरवाजे खोले और यहां तक कि एक अखबार में उनका पहला लेख प्रकाशित हुआ. Moj ने ट्रेंडिंग कॉन्टेंट के बारे में जरूरी जानकारी देकर रोमांचक फिल्टर और लेंस के साथ अपूर्वा के कॉन्टेंट बनाने में वैल्यू को जोड़ा, जो कि यूनिक, मजेदार और दर्शकों और क्रिएटर दोनों के द्वारा पसंद किए गए हैं. इसने उन्हें 21 लाख क्रिएटर का ग्रुप बना दिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><strong>5. श्वेता पवन:</strong> श्वेता एक प्रतिभाशाली Moj क्रिएटर हैं. उन्होंने शॉर्ट वीडियो से प्रेरित होकर और रोजमर्रा की जिंदगी पर अपने अनोखे नज़रिए को साझा करके अपना कॉन्टेंट बनाने का सफर शुरू किया. Moj वह प्लेटफ़ॉर्म बन गया जो उन्हें सफलता की ओर ले गया. रुकावटों और नकारात्मकता का सामना करने के बावजूद श्वेता डटी रही और ऐसा वीडियो बनाने के लिए तन-मन झोंक दिया जो सबको पसंद आ सके. अपने फैन के अटूट समर्थन और दर्शकों से जुड़ने की अपनी आंतरिक प्रेरणा के साथ श्वेता ने एक प्रभावशाली प्रतिष्ठा और फ़ॉलोअर की एक बढ़ती हुई कम्युनिटी बनाई है. </p> <p style="text-align: justify;">Moj ने उनके कॉन्टेंट बनाने के सफर में ज़रूरी भूमिका निभाई है. जिससे उन्हें बड़ी संख्या में फ़ॉलोअर और पहचान मिली है. Moj की ओर से दिए जाने वाले ट्रेंडिंग चैलेंज और रिवॉर्ड ने उन्हें बतौर कॉन्टेंट क्रिएटर काफी खुशी और संतुष्टि दी है. साथ ही ये उनके सपनों को पूरा करने के अहम टूल बन गए हैं. इन सफल क्रिएटर की तरह आप भी अपनी क्रिएटिविटी को सामने लाएं और Moj के साथ लाजवाब कॉन्टेंट बनाने का सफर शुरू करें</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नोट: यह फीचर्ड आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या यहां व्यक्त किए गए विचारों का समर्थन नहीं करता है. पाठक विवेक की सलाह दी जाती है.</strong></p>
from india https://ift.tt/ozK7D4F
via
0 Comments