About Me

header ads

Snake Bite: पहल बर सप न कट त बच गय 6 दन बद फर उस न डस इस बर ह गई मत

<p style="text-align: justify;"><strong>Snake Bite In Rajasthan:</strong> मौत जब आती है तो उससे कोई बच नहीं सकता. राजस्थान के एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ. उसे सांप ने काटा, अस्पताल में भर्ती हुआ, चार दिनों तक इलाज चला. ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी लेकर घर पहुंचा था कि अगले दिन फिर सांप ने डस लिया और उसकी मौत हो गई. हैरान कर देने वाली घटना राजस्थान की है.</p> <p style="text-align: justify;">जोधपुर जिले के मेहरनगढ़ गांव के रहने वाले जसब खान (45) को पहली बार 20 जून को सांप ने काटा था. उन्हें पोखरण के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद वह बच गए. लेकिन मौत अभी भी उनका इंतजार कर रही थी. अस्पताल से लौटने के अगले ही दिन 26 जून को एक बार फिर उन्हें सांप ने डस लिया. इस बार उन्हें जोधपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन मौत हो गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दोनों बार एक ही सांप ने काटा</strong></p> <p style="text-align: justify;">इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, शख्स को दोनों बार बंदी नाम के सांप ने ही काटा था. ये वाइपर की उप-प्रजाति है, जो राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके में पाई जाती है. हैरान करने वाली घटना की पुलिस भी जांच कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;">पहली बार जब सांप ने जसब खान को टखने के पास डसा था, जिसके बाद वह पोखरण के अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे थे. इलाज कराकर वह 25 जून को वापस लौटे और अगले ही दिन उसी सांप ने उन्हें फिर से डस लिया. इस बार सांप ने दूसरे पैर में काटा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सांप काटने को लेकर हो रही तरह-तरह की बातें</strong></p> <p style="text-align: justify;">कहा जा रहा है कि पहली बार के जहर के असर से जसब खान का शरीर अभी ठीक ही हो रहा था, ऐसे में दूसरी बार सांप का जहर शरीर में पहुंच जाना मौत का कारण बन गया. वहीं, सांप काटने के लेकर क्षेत्र में लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. लोगों के मन में सवाल है कि आखिर सांप ने एक ही शख्स को दो बार क्यों काटा. कुछ लोग अंधविश्वास से जोड़ते हुए सांप का बदला भी बता रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">जसब के परिवार में उनकी मां, पत्नी चार बेटियां और एक 5 साल का बेटा है. परिवार ने जसब को काटने वाले सांप को मार दिया था. वहीं, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद जसब खान का शव परिवार को सौंप दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/HjALVRv News: महोबा में सांप के काटने पर उसे अस्पताल ले गया युवक, डॉक्टर की टेबल पर रखकर लगाई ये गुहार</a></strong></p>

from india https://ift.tt/kjB1Tlv
via

Post a Comment

0 Comments