About Me

header ads

56 शहरों में 200 बैठकें, इवेंट में परोसा जाएगा लोकल स्नैक्स, G20 के लिए BJP ने की है ऐसी तैयारी

<p style="text-align: justify;"><strong>G20 Summit Preparations:</strong> भारत अगले एक साल तक जी20 की अध्यक्षता संभालने वाला है और सरकार इस इवेंट को एक सफल मेगा इवेंट बनाने पर जोर दे रही है. इसी क्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को बीजेपी के प्रवक्ताओं को इसकी तैयारियों पर जोर देने के लिए कहा है जिससे कि इस ग्लोबल इवेंट को एक सफल आयोजन बनाया जा सके.</p> <p style="text-align: justify;">विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जी20 की तैयारियों को लेकर एक प्रजेंटेशन दिया है. इस मौके पर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर भी बीजेपी मुख्यालय में मौजूद थे. उन्होंने बीजेपी प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों के साथ बैठक के दौरान भारत के लिए जी20 के महत्व के बारे में बताया. सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री जयशंकर और राजीव चंद्रशेखर ने इस बात पर एक प्रजेंटेशन दी कि पार्टी कैसे अपनी भूमिका निभाएगी और जी20 आयोजनों की तैयारियों में भाग लेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>56 शहरों में 200 बैठकें</strong></p> <p style="text-align: justify;">जी20 समिट के लिए 56 शहरों में 200 बैठकें आयोजित की जाएंगी. इनमें से कुछ शहरों के नाम भी फाइनल कर दिए गए हैं. जी20 के लिए तीन थीम्स रखी गई हैं जिसमें डिजिटल ट्रांस्फॉर्मेशन, हरित विकास और महिला सशक्तिकरण, युवा और किसान शामिल हैं. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा और स्वदेशी तकनीक का प्रदर्शन भी किया जाएगा. इसके अलावा, एक जिला एक सामान के तहत लोकल स्नैक्स भी परोसे जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत का शक्ति का प्रदर्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारत ने आधिकारिक तौर पर 1 दिसंबर, 2022 को G20 की अध्यक्षता ग्रहण की और देश भर के 50 से अधिक शहरों में 200 से अधिक G20 से संबंधित कार्यक्रमों की मेजबानी करने की योजना बनाई है. साइबर सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सतत समाज आदि पर सम्मेलन पहले ही आयोजित किए जा चुके हैं. इस महीने की शुरुआत में, प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/qMjHdYI" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने देश भर के मुख्यमंत्रियों की एक बैठक की, जिसमें कहा गया कि G20 "भारत की शक्ति को प्रदर्शित करने का एक अनूठा अवसर" है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="UNSC: संयुक्त राष्ट्र में जयशंकर से मिलीं अमेरिकी शीर्ष राजनयिक, भारत की G20 अध्यक्षता पर हुई चर्चा" href="https://ift.tt/r1kIeuc" target="_self">UNSC: संयुक्त राष्ट्र में जयशंकर से मिलीं अमेरिकी शीर्ष राजनयिक, भारत की G20 अध्यक्षता पर हुई चर्चा</a></strong></p>

from india https://ift.tt/ZYXtCVp
via

Post a Comment

0 Comments