About Me

header ads

Bharat Jodo Yatra: 'राहुल गांधी के भाषणों से मच जाती है खलबली', ऐसा क्यों बोले तमिलनाडु के CM

<p style="text-align: justify;"><strong>Bharat Jodo Yatra:</strong> तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (M. K. Stalin) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की &lsquo;भारत जोड़ो यात्रा&rsquo; के लिए उनकी सराहना की. एमके स्टालिन ने कहा कि राहुल के भाषणों ने खलबली मचा दी है. देश के पहले प्रधानमंत्री दिवंगत जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) की प्रशंसा करते हुए स्टालिन ने कहा कि देश को धर्मनिरपेक्ष और समानता जैसे मूल्यों को बनाए रखने के लिए उनके जैसे नेता और महात्मा गांधी की जरूरत है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">DMK अध्यक्ष यहां राज्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए गोपन्ना की नेहरू पर लिखी गई पुस्तक &lsquo;ममानीथर नेहरू&rsquo; का विमोचन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. स्टालिन ने कहा, &ldquo;नेहरू सच्चे लोकतंत्रवादी थे, संसदीय लोकतंत्र के प्रतीक थे, इसलिए सभी लोकतांत्रिक ताकतें उनकी जय-जयकार करती हैं.&rdquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भाषणों से देश में मच रही है खलबली</strong><br />एमके ने कहा कि &lsquo;प्रिय भाई राहुल&rsquo; अखिल भारतीय &lsquo;भारत जोड़ो यात्रा&rsquo; कर रहे हैं. राहुल के भाषणों से देश में खलबली मच रही है. वह चुनावी राजनीति या दलगत राजनीति नहीं बल्कि विचारधारा की राजनीति कर रहे हैं और इसलिए कुछ लोगों से उनका कड़ा विरोध किया जा रहा है. राहुल की बातें कभी-कभी नेहरू जैसी होती हैं. आश्चर्य केवल तब होगा जब नेहरू के उत्तराधिकारी इस तरह की बात नहीं करते. महात्मा गांधी और नेहरू के उत्तराधिकारियों की बातों से गोडसे के वंशज केवल कड़वा महसूस करेंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>3 जनवरी से शुरू होगी यात्रा</strong><br />राहुल गांधी ने शनिवार को लाल किले पर पहुंच कर इस यात्रा को अल्प विराम दिया है. भारत जोड़ो यात्रा नए साल में 3 जनवरी से शुरू होगी. यात्रा को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है. राहुल गांधी ने लाल किले पर महंगाई, बेरोजगारी और देश में फैलाई जा रही नकारात्मक हवा के मुद्दे पर खुलकर बोला. यात्रा ने अब तक 9 राज्यों को कवर कर लिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Weather Update: दिल्ली में 4 डिग्री पहुंचा पारा, उत्तर भारत में ठंड ने बढ़ा दी सिहरन , पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट" href="https://ift.tt/cvtMmUP" target="_blank" rel="noopener">Weather Update: दिल्ली में 4 डिग्री पहुंचा पारा, उत्तर भारत में ठंड ने बढ़ा दी सिहरन , पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट</a></strong></p> <p>&nbsp;</p>

from india https://ift.tt/K3qdi4v
via

Post a Comment

0 Comments