<p style="text-align: justify;"><strong>History of 21 December: </strong>आज 21 दिसंबर है. आज से ठीक 10 दिन बाद नए साल की शुरुआत हो जाएगी और नया साल नई इबारत लिखेगा, लेकिन नए साल से पहले बात अगर इस साल की और आज की तारीख की करें तो आपको बहुत कुछ मिलेगा. यह दिन कई ऐतिहासिक पलों को समेटे हुए है.</p> <p style="text-align: justify;">21 दिसंबर को कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनका असर देश दुनिया पर हुआ है और उन्हें आज भी याद किया जाता है. 21 दिसंबर साइंस की दुनिया के लिए काफी खास है. साल 1898 में इसी दिन मैरी क्यूरी और उनके पति पियरे ने रेडियम की खोज की थी. खनिज का अध्ययन करते हुए जब उन्होंने उससे यूरेनियम अलग कर दिया तो पाया कि बाकी बचे हिस्से में अभी भी कोई रेडियोधर्मी तत्त्व बाकी था. उन्होंने इस तत्व को रेडियम नाम दिया था. इसके अलावा भी कई छोटी बड़ी घटनाएं आज के दिन दर्ज हैं. चलिए डालते हैं हैं इनमें से कुछ घटनाओं पर नजर.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>21 दिसंबर की ऐतिहासिक घटनाएं</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>1898 : रसायन शास्त्री पियरे और मैरी क्यूरी ने रेडियम की खोज की थी.</li> <li>1910 : इंग्लैंड के हुलटन में कोयला खदान में हुए विस्फोट में 344 श्रमिकों की मौत हुई थी.</li> <li>1914 : अमेरिका में पहली मूक हास्य फीचर फिल्म “तिल्लीस पंचर्ड रोमांस” रिलीज हुई थी.</li> <li>1931 : आर्थर वेन का बनाया दुनिया का पहला क्रॉसवर्ड ‘न्यूयॉर्क वर्ल्ड’ अखबार में प्रकाशित हुआ था.</li> <li>1949 : पुर्तग़ाली शासकों ने इंडोनेशिया को संप्रभु राष्ट्र घोषित किया था.</li> <li>1952 : सैफुद्दीन किचलू तत्कालीन सोवियत संघ का लेनिन शांति पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय बने थे.</li> <li>1963 : जाने-माने फिल्म अभिनेता गोविंदा का जन्म हुआ था.</li> <li>1974 : पनडुब्बी के संचालन का प्रशिक्षण देने वाला पहला संस्थान आईएनएस सतवाहन विशाखापत्तनम में खुला था.</li> <li>1975 : मेडागास्कर में संविधान लागू हुआ था.</li> <li>2011 : देश के जाने-माने परमाणु वैज्ञानिक पी के आयंगर का निधन हुआ था.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="कनाडा के पासपोर्ट धारकों के लिए ई-वीजा सुविधा बहाल, भारतीय उच्चायोग ने बताया कैसे और कहां कर सकते हैं अप्लाई" href="https://ift.tt/CcrFISG" target="_self">कनाडा के पासपोर्ट धारकों के लिए ई-वीजा सुविधा बहाल, भारतीय उच्चायोग ने बताया कैसे और कहां कर सकते हैं अप्लाई</a></strong></p>
from india https://ift.tt/HACQW12
via
0 Comments