<p style="text-align: justify;"><strong>Telangana CM KCR:</strong> तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने भारत राष्ट्र समिति नाम की राष्ट्रीय पार्टी बनाई है. उनकी योजना इस पार्टी को देश के दूसरे राज्यों में लेकर जाने की है. इसके लिए वह क्रिसमस के बाद इस विषय पर कार्यक्रम बनाने की योजना पर काम करेंगे. </p> <p style="text-align: justify;">बीआरएस सूत्रों ने मंगलवार (20 दिसंबर) को बताया कि कई राजनीतिक नेताओं, लेखकों और अन्य लोगों ने 14 दिसंबर को दिल्ली में राव के साथ एकजुटता दिखाई थी. पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि उनके दिल्ली में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कई लोगों ने संपर्क करके पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>'दिल्ली में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस'</strong><br />पार्टी सूत्रों ने बताया कि बीआरएस की नीतियों को आगे ले जाने के लिए राव राजधानी दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह चरणबद्ध तरीके से अपनी पार्टी के विस्तार की बात कही है. </p> <p style="text-align: justify;">के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि अब की बार किसान सरकार के नारे के मुताबिक जब उन्होंने 9 दिसंबर को चुनाव आयोग द्वारा पार्टी के नाम को टीआरएस से बीआरएस में बदलने की मंजूरी के बाद पार्टी के झंडे का अनावरण किया था तो पार्टी ने पंजाब में अपने किसान (किसान) प्रकोष्ठ को शुरू करने की योजना बनाई थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कब शुरू करेंगे अपना किसान प्रकोष्ठ?</strong><br />केसीआर ने कहा कि इस महीने के अंत तक हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में वह अपने किसान प्रकोष्ठ शुरू कर देंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना के पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के कई लोग राव के नेतृत्व में काम करने के लिए उनसे बात करना चाह रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;">इस बीच केसीआर राव ने विचारधारा को फैलाने के प्रयासों के तहत कन्नड़, उड़िया और मराठी जैसी विभिन्न भारतीय भाषाओं के लेखकों, साहित्यकारों और गीत लेखकों के साथ चर्चा कर रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है केसीआर का लक्ष्य?</strong><br />बीआरएस की विचारधारा को संबंधित भाषाओं में साहित्य और गीतों के माध्यम से प्रचारित किया जाएगा, तेलंगाना से परे अपने चुनावी पदचिह्न का विस्तार करने की मांग करते हुए, टीआरएस ने पिछले अक्टूबर में बीआरएस के रूप में अपना नाम बदल दिया था, </p> <p style="text-align: justify;">केसीआर राव को इस महीने की शुरुआत में चुनाव आयोग से बीआरएस में नाम बदलने की मंजूरी के बारे में एक सूचना दी थी. राव ने 2001 में अविभाजित आंध्र प्रदेश से अलग राज्य तेलंगाना के गठन के लिए लड़ने के लिए टीआरएस का गठन किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PHOTOS: 'कुत्ते' वाले बयान पर विवाद के बीच एक टेबल पर लंच करते नजर आए पीएम मोदी और मल्लिकार्जुन खरगे" href="https://ift.tt/XTHmljO" target="_self">PHOTOS: 'कुत्ते' वाले बयान पर विवाद के बीच एक टेबल पर लंच करते नजर आए पीएम मोदी और मल्लिकार्जुन खरगे</a></strong></p>
from india https://ift.tt/NYSI0Op
via
0 Comments