About Me

header ads

MCD Election 2022: ‘यमुना को गंदा करने के पीछे MCD का हाथ’ abp न्यूज़ से बातचीत में मनीष सिसोदिया का बीजेपी पर हमला

<p style="text-align: justify;"><strong>MCD Elections 2022:</strong> दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चांदनी चौक में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. एबीपी से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस बार एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार ही आएगी. दिल्ली की जनता को बीजेपी का भ्रष्टाचार दिख गया है, जनता समझदार है, उनको दिख गया है कि कैसे 15 साल से बीजेपी ने केवल अपनी जेबें भरी हैं. जनता की जेब की सफाई की है.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि हर तरफ पूरा कचरा फैला हुआ है. एक आदमी घर से निकलता है तो सोचता है कि उसको सफाई मिले, लेकिन हर तरफ कूड़ा फैला हुआ है. हर तरफ गंदगी है. इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने यमुना की सफाई को लेकर बात करते हुए कहा कि यमुना बिल्कुल साफ होगी और कहीं न कहीं यमुना को गंदा करने में भी एमसीडी का हाथ है. सभी नालियों का पानी यमुना में चला जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यमुना की सफाई पर मनीष सिसोदिया</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि हम वादा नहीं कर रहे और ये हमारा जुमला नहीं है, लेकिन साल 2025 तक यमुना बहुत ज्यादा साफ हो जाएगी. अगर एमसीडी में भी आम आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो हम यमुना को साफ करेंगे. क्योंकि, हमें पता है कि कैसे कहां से यमुना गंदी हो रही है. अगर सड़कें साफ होंगी, नाले साफ होंगे तो यमुना में बिल्कुल साफ होगी और हमारा बीजेपी की तरह झूठे वादे नहीं हैं. हम इस पर काम करेंगे और हम साफ सफाई करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>&lsquo;बीजेपी ने दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया&rsquo;</strong></p> <p style="text-align: justify;">मनीष सिसोदिया ने इस बातचीत में कहा कि जनता यही चाहती है कि साफ-सफाई हो, कोई इंसान घर में सुबह उठता है तो चाहता है कि वह साफ सुथरे मन से बाहर जाए. परिवार के साथ वक्त बिताए, लेकिन बीजेपी ने दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया है. सुबह उठते ही पैर रखो तो कूड़े पर पैर जाता है, शाम होते ही लौटो तो कूड़ा दिखता है. हम वादा करते हैं जनता की यही मांग है, सबसे बड़ा मुद्दा कूड़ा है कि कूड़े की सफाई करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>&lsquo;बीजेपी के पास मनोहर कहानियां&rsquo;</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी तो मनोहर कहानियां वाली वीडियो लेकर आती है और वायरल कर देती है. वो तो चाहती है कि ऐसी वीडियो वायरल हो और जनता का ध्यान भटके जनता कुछ और देखे ताकि, इनका जो एजेंडा है वह पूरा हो सके. ऐसी वीडियो ये जानबूझकर वायरल करते हैं और यह मनोहर कहानी की वीडियो है और कुछ नहीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="MCD Election 2022: दोबारा चुनाव लड़ रहे 75 पार्षद हो गए मालामाल, जानें संपत्ति में कितना हुआ इजाफा?" href="https://ift.tt/nTXJYhO" target="_self">MCD Election 2022: दोबारा चुनाव लड़ रहे 75 पार्षद हो गए मालामाल, जानें संपत्ति में कितना हुआ इजाफा?</a></strong></p>

from india https://ift.tt/J5wodr2
via

Post a Comment

0 Comments