About Me

header ads

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा था- जमानत मिलने के बावजूद जेल से रिहा नहीं हो पाते गरीब, अब सुप्रीम कोर्ट ने मांगी कैदियों की रिपोर्ट

<p style="text-align: justify;"><strong>President Draupadi Murmu:</strong> हाल ही में राष्ट्रपति <a title="द्रौपदी मुर्मू" href="https://ift.tt/TpSeyRO" data-type="interlinkingkeywords">द्रौपदी मुर्मू</a> ने इस बात को लेकर चिंता जताई थी कि छोटे अपराध करने वाले आदिवासियों को कई महीनों और सालों तक जेल में रखा जाता है. जहां उनकी दुर्दशा होती है. राष्ट्रपति के बयान के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने देशभर के जेल अधिकारियों को ऐसे कैदियों का ब्योरा 15 दिन के भीतर नालसा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, जिससे उनकी रिहाई के लिए एक राष्ट्रीय योजना तैयार की जा सके.</p> <p style="text-align: justify;">राष्ट्रपति ने 26 नवंबर को उच्चतम न्यायालय में अपने पहले संविधान दिवस संबोधन में झारखंड के अलावा अपने गृह राज्य ओडिशा के गरीब आदिवासियों की दुर्दशा पर प्रकाश डालते हुए कहा था कि जमानत राशि भरने के लिए पैसे की कमी के कारण कई आदिवासी जमानत मिलने के बावजूद जेल में हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जेल से रिहा नहीं हो पाते गरीब कैदी</strong><br />अंग्रेजी में अपने लिखित भाषण से हटकर, मुर्मू ने हिंदी में बोलते हुए न्यायपालिका से गरीब आदिवासियों के लिए कुछ करने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा था कि गंभीर अपराधों के आरोपी मुक्त हो जाते हैं, लेकिन इन गरीब कैदियों, जो हो सकता है किसी को थप्पड़ मारने के लिए जेल गए हों, को रिहा होने से पहले वर्षों जेल में बिताने पड़ते हैं. न्यायमूर्ति एस के कौल प्रधान न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के साथ उस समय मंच पर बैठे थे जब राष्ट्रपति ने अपने ओडिशा में विधायक के रूप में और बाद में झारखंड की राज्यपाल के रूप में कई विचाराधीन कैदियों से मिलने का अपना अनुभव बताया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोर्ट ने मांगी ये जानकारी</strong><br />जस्टिस कौल और जस्टिस अभय एस ओका की पीठ ने मंगलवार 29 नवंबर को जेल अधिकारियों को ऐसे कैदियों का विवरण संबंधित राज्य सरकारों को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, जो 15 दिन के भीतर दस्तावेजों को राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (नालसा) को भेजेंगी. पीठ ने कहा कि जेल अधिकारियों को विचाराधीन कैदियों के नाम, उनके खिलाफ आरोप, जमानत आदेश की तारीख, जमानत की किन शर्तों को पूरा नहीं किया गया और जमानत के आदेश के बाद उन्होंने जेल में कितना समय बिताया है, इस तरह के विवरण प्रस्तुत करने होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rajasthan Politics: &lsquo;गद्दार&rsquo; पर बवाल के बीच साथ दिखे अशोक गहलोत और सचिन पायलट, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर हुई चर्चा" href="https://ift.tt/5Ys21Ok" target="_self">Rajasthan Politics: &lsquo;गद्दार&rsquo; पर बवाल के बीच साथ दिखे अशोक गहलोत और सचिन पायलट, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर हुई चर्चा</a></strong></p>

from india https://ift.tt/uvJza7T
via

Post a Comment

0 Comments