<p style="text-align: justify;"><strong>Gujarat Election 2022: </strong>गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रचार अभियान थम चुका है, अब सभी पार्टियां जनता द्वारा मतदान करने का इंतजार कर रही हैं. राज्य में पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होना है. पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर वोटिंग होगी. आज पहले चरण की वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. बता दें कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान हो रहे हैं, जिसके तहत 1 दिसंबर को पहला और 5 दिसंबर को दूसरे चरण के मतदान किए जाएंगे. जबकि 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2.39 करोड़ वोटर</strong><br />गुरुवार को गुजरात में पहले चरण की वोटिंग होगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि राज्य में पहले फेज में वोटरों का किस तरह से समीकरण है. गुजरात चुनाव के पहले फेज में कुल मिलाकर 2.39 करोड़ (2,39,76,670) वोटर हैं. जिसमें से 1,24,33,362 पुरुष वोटर और 1,15,42,811 महिला वोटर हैं. इसके अलावा पहले फेज में 497 थर्ड जेंडर के भी वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>25,434 पोलिंग स्टेशन</strong><br />चुनाव आयोग ने पहले चरण के लिए कुल 25,434 पोलिंग स्टेशन बनाए हैं जिससे मतदाताओं को कोई परेशानी ना हो. इसमें से 9,018 शहरी पोलिंग स्टेशन और 16,416 ग्रामीण पोलिंग स्टेशन हैं. बता दें कि दक्षिण गुजरात और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्रों के 19 जिलों की कुल 89 सीटों के लिए 788 उम्मीदवार मैदान में हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रचार के आखिरी दौर में दिग्गजों ने झोंकी थी ताकत</strong><br /><a title="गुजरात विधानसभा चुनाव" href="https://ift.tt/MKXoSav" data-type="interlinkingkeywords">गुजरात विधानसभा चुनाव</a> के पहले चरण का प्रचार मंगलवार की शाम पांच बजे थम गया था. अपने चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने राज्य भर में कई सभाएं कीं. जिनमें प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/Ntpzjch" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a>, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/hKAYa8d" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a>, और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा आदि शामिल थे. </p> <p style="text-align: justify;">वहीं, कांग्रेस पार्टी की तरफ से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पार्टी के लिए खूब प्रचार किया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में बीजेपी का दांव, 'मौत के सौदागर से लेकर रावण तक' के बयान को पार्टी ने बनाया बड़ा मुद्दा" href="https://ift.tt/SkLemuU" target="_self">Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में बीजेपी का दांव, 'मौत के सौदागर से लेकर रावण तक' के बयान को पार्टी ने बनाया बड़ा मुद्दा</a></strong></p>
from india https://ift.tt/2T8qJDG
via
0 Comments