About Me

header ads

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर की नई मतदाता सूची हुई प्रकाशित, 7 लाख से ज्यादा वोटर किए गए शामिल

<p style="text-align: justify;"><strong>Jammu Kashmir Voter List:</strong> विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर के लिए अंतिम मतदाता सूची शुक्रवार को प्रकाशित कर दी गई. इसमें 7.72 लाख मतदाता जोड़े गए हैं, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है. जम्मू-कश्मीर के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल सलगोत्रा ने कहा कि अंतिम मतदाता सूची में 83,59,771 मतदाता हैं, जिनमें 42,91,687 पुरुष, 40,67,900 महिलाएं और &lsquo;थर्ड जेंडर&rsquo; के 184 नागरिक शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;">मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. उन्होंने कहा, &lsquo;&lsquo;अंतिम मतदाता सूची में 7,72,872 मतदाता जोड़े गए हैं, यानी मसौदा सूची पर पंजीकृत मतदाताओं की शुद्ध वृद्धि 10.19 प्रतिशत है.&rsquo;&rsquo; सलगोत्रा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि 11 लाख से अधिक आवेदन एक विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए प्राप्त हुए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>11,40,768 रिकॉर्ड दावे मिले</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस अवधि के दौरान, केंद्र शासित प्रदेश में मतदाता सूची में नामों को शामिल करने के लिए फॉर्म छह के माध्यम से रिकॉर्ड 11,40,768 दावे प्राप्त हुए. इनमें से 11,28,672 दावों को स्वीकार किया गया और केवल 12,096 दावों को खारिज कर दिया गया. इसमें 18-19 आयु वर्ग में शामिल किए जाने के 3,01,961 दावे शामिल थे. हटाने के लिए कुल 4,12,157 अनुरोध प्राप्त हुए, जिनमें से 3,58,222 को स्वीकार किया गया और 53,935 को अस्वीकार कर दिया गया. उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में 613 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अंतिम मतदाता सूची का लिंगानुपात 921 से बढ़कर 948 हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;">सलगोत्रा ने कहा कि लिंगानुपात में 27 अंकों की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और यह 948 है, जो जम्मू-कश्मीर की जनगणना लिंगानुपात से काफी ऊपर है. 15 सितंबर से 25 अक्टूबर तक यानी 40 दिन की अवधि के लिए दावे और आपत्तियां स्वीकार की गईं. इसके बाद सभी दावों और आपत्तियों के निस्तारण के लिए 15 दिन की अवधि 10 नवंबर तक रखी गई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Jammu Kashmir: मोदी सरकार 'बाल्मीकि समाज' को जल्द दे सकती है बड़ा तोहफा, SC लिस्ट में शामिल करने की तैयारी" href="https://ift.tt/uKGl1Jo" target="_self">Jammu Kashmir: मोदी सरकार 'बाल्मीकि समाज' को जल्द दे सकती है बड़ा तोहफा, SC लिस्ट में शामिल करने की तैयारी</a></strong></p>

from india https://ift.tt/y7MvlnE
via

Post a Comment

0 Comments