About Me

header ads

Delhi : कानून मंत्री किरेन रिजिजू बोले, 'कार्यपालिका और न्यायपालिका भाइयों की तरह, आपस में न लड़ें'

<p style="text-align: justify;"><strong>Constitution Day:</strong> संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार ने न्यायपालिका का हमेशा सम्मान किया. हमारी सरकार को 8 साल हो गए, लेकिन सरकार ने कभी भी न्यायपालिका के सम्मान को चोट पहुंचाने वाली कोई बात नहीं की.</p> <p style="text-align: justify;">कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में किरेन रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/9eosvHV" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कभी भी न्यायपालिका के अधिकार को कमजोर नहीं किया है. वह हमेशा यह सुनिश्चित करेगी कि उसकी स्वतंत्रता अछूती रहे और संवर्धित हो. सुप्रीम कोर्ट के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हम एक ही माता-पिता की संतान हैं. हम भाई-भाई हैं. आपस में लड़ना-झगड़ना ठीक नहीं. हम सब मिलकर काम करेंगे और देश को मजबूत बनाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;">संविधान दिवस मनाने के लिए एससीबीए द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणि, शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों के साथ-साथ बार के सदस्यों ने भाग लिया. अपने संबोधन में, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत एक संपन्न लोकतंत्र है और एक संस्थान को सफल बनाने के लिए यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि तंत्र में लोगों को उचित श्रेय और मान्यता दी जाए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नेता कमजोर होता है तो देश कमजोर होता है: किरेन रिजिजू&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि नेता कमजोर होता है तो देश कमजोर होता है. अगर सीजेआई को कमजोर किया जाता है, तो यह खुद उच्चतम न्यायालय को भी कमजोर करने के बराबर है. अगर शीर्ष अदालत कमजोर हो जाती है, तो यह भारतीय न्यायपालिका को कमजोर करने के बराबर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>संविधान दिवस के मौके पर मोदी भी रहेंगे मौजूद&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि शनिवार को संविधान दिवस के मौके पर सुप्रीम कोर्ट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें PM मोदी भी शामिल होंगे. वे यहां ई-कोर्ट परियोजना के तहत कई नई पहलों का शुभारंभ करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="ISRO कल लॉन्च करेगा 8 नैनो सेटेलाइट और ओशनसैट-3, जानें इसकी खासियत" href="https://ift.tt/BAmU7tL" target="_blank" rel="noopener">ISRO कल लॉन्च करेगा 8 नैनो सेटेलाइट और ओशनसैट-3, जानें इसकी खासियत</a></strong></p>

from india https://ift.tt/V082ENF
via

Post a Comment

0 Comments