<p style="text-align: justify;">दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन पर आज से डबल लाइन पर मूवमेंट शुरू होने जा रही है. DMRC के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो शुक्रवार (25 नवंबर) से नजफगढ़ और ढांसा बस स्टैंड के बीच ग्रे लाइन सेक्शन में स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली के साथ अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनें चलाएगी. इस लाइन पर अभी तक मैनुअल मोड पर सिंगल लाइन के जरिए सेवाएं संचालित की जा रही थीं. इससे अब इस लाइन के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. </p> <p style="text-align: justify;">आम बजट 2023-24 की तैयारियों को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने राज्यों से सुझाव व प्रस्ताव आमंत्रित करने के लिए राज्यों के वित्त मंत्रियों की बैठक बुलाई है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बैठक की अध्यक्षता करेंगी. ये बैठक आज सुबह 11 बजे नई दिल्ली (New Delhi) के विज्ञान भवन में होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आज फिर हो सकता है आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट </strong></p> <p style="text-align: justify;">श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला के पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) का दूसरा राउंड आज हो सकता है. कल उसकी तबीयत खराब होने के चलते पूरा टेस्ट नहीं हो पाया था. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) के पीआरओ संजीव के गुप्ता ने बताया था कि आफताब को बुखार आ जाने के कारण पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा नहीं किया जा सका. अगर आफताब की तबीयत ठीक हुई तो पुलिस उसे आज फिर से लैब लेकर आ सकती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली MCD चुनाव के लिए BJP जारी करेगी संकल्प पत्र</strong></p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली नगर निगम चुनाव में अब महज 10 दिन बाकी रह गए हैं. MCD चुनाव के लिए बीजेपी शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी करेगी. बीजेपी अपने घोषणापत्र को संकल्प पत्र के नाम से पेश करेगी. शुक्रवार को सुबह 11 बजे बीजेपी का संकल्प पत्र केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता जारी करेंगे.</p>
from india https://ift.tt/eBdYiv5
via
0 Comments