About Me

header ads

Indian Nationalism: संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले- 'यहां कोई हिटलर नहीं हो सकता, क्योंकि...'

<p style="text-align: justify;"><strong>Mohan Bhagwat Speech:</strong> राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने शुक्रवार को कहा कि भारत की राष्ट्रवाद की संकल्पना &lsquo;वसुधैव कुटुम्बकम&rsquo; पर आधारित है और यह किसी दूसरे देश के लिए खतरा पैदा नहीं करता और इसीलिए यहां कोई हिटलर नहीं हो सकता है. वो संकल्प फाउंडेशन और पूर्व सिविल सेवा अधिकारी मंच के कार्यक्रम में बोल रहे थे.</p> <p style="text-align: justify;">सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा, &lsquo;&lsquo;हमारा राष्ट्रवाद दूसरों के लिए कोई खतरा पैदा नहीं करता. यह हमारा स्वभाव नहीं है. हमारा राष्ट्रवाद कहता है कि दुनिया एक परिवार है (वसुधैव कुटुम्बकम) और दुनिया भर के लोगों के बीच इस भावना को आगे बढ़ाता है इसलिए भारत में हिटलर नहीं हो सकता है और अगर कोई होगा तो देश के लोग उसे उखाड़ फेंकेंगे.&rsquo;&rsquo; उन्होंने कहा, &lsquo;&lsquo;विश्व बाजार की बात तो सब लोग करते हैं, केवल भारत ही है जो वसुधैव कुटुम्बकम की बात करता है. केवल इतना ही नहीं, विश्व को कुटुंब बनाने के लिए हम कार्य भी करते हैं.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'विविधता हमारा हिस्सा'</strong></p> <p style="text-align: justify;">मोहन भागवत ने इस बात पर जोर दिया कि भारत की राष्ट्रवाद की अवधारणा, राष्ट्रवाद की अन्य अवधारणाओं से अलग है, जो या तो धर्म पर आधारित हैं या एक भाषा या लोगों के सामान्य स्वार्थ पर आधारित हैं. उन्होंने आगे कहा कि विविधता प्राचीन काल से ही भारत की राष्ट्रवाद की अवधारणा का हिस्सा रही है और 'हमारे लिए अलग-अलग भाषाएं और भगवान की पूजा करने के विभिन्न तरीके स्वाभाविक हैं. यह भूमि न केवल भोजन और पानी देती है बल्कि मूल्य भी देती है. इसलिए हम इसे भारत माता कहते हैं. हम इस भूमि के मालिक नहीं है, हम इसके पुत्र हैं. ये हमारी पुण्यभूमि है, कर्मभूमि है, ऐसे में हम सभी एक हैं. &rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">कार्यक्रम में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्र ने कहा कि 36 वर्ष से संकल्प संस्था होनहार विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर रही है. कार्यक्रम के दौरान सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने संकल्प द्वारा संकलित पुस्तक &lsquo;भारतीय परिप्रेक्ष्य&rsquo; के अंग्रेजी संस्करण &lsquo;इंडियन पर्सपेक्टिव&rsquo; का भी लोकार्पण किया. पुस्तक को प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Chhattisgarh: आरएसएस के जनसंख्या नियंत्रण प्रस्ताव पर राजनीति तेज, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने साधा निशाना" href="https://ift.tt/n1IKQte" target="null">Chhattisgarh: आरएसएस के जनसंख्या नियंत्रण प्रस्ताव पर राजनीति तेज, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने साधा निशाना</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi: शख्स ने वीएचपी और आरएसएस ऑफिस को बम से उड़ाने की दी धमकी, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार" href="https://ift.tt/F9zTC0V" target="null">Delhi: शख्स ने वीएचपी और आरएसएस ऑफिस को बम से उड़ाने की दी धमकी, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार</a></strong></p>

from india https://ift.tt/nYKkh5m
via

Post a Comment

0 Comments