About Me

header ads

Bihar News: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की बिगड़ी तबियत, विशेष एयर एंबुलेंस से पटना से दिल्ली लाया गया

<p><strong>Bihar Governor:</strong> बीमार होने के बाद बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को गुरुवार को पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत में सुधार नहीं होता देखकर दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया है. इसके बाद फागू चौहान को विशेष एयर एंबुलेंस से पटना से दिल्ली लाया गया है. बिहार के राजभवन के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. 74 वर्षीय फागू चौहान को जुलाई, 2019 में बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. वह बिहार के 29 वें राज्यपाल हैं.</p> <p>राजभवन से मिली जानकारी के मुताबिक फागू चौहान को पटना के अस्पताल से दिल्ली रेफर कर दिया गया है. फागू चौहान को बुखार और यूरिन इन्फेक्शन की शिकायत थी. उन्हें गुरुवार की सुबह आइजीआइएमएस में यूरोलाजी विभागाध्यक्ष डा. राजेश कुमार तिवारी की यूनिट में भर्ती किया गया. उनकी पहले से एंजियोप्लास्टी हुई थी, जिसकी वजह से कार्डियोलॉजी विभाग के डाक्टरों ने भी उनकी जांच की.</p> <p><strong>गुरुवार को तबियत बिगड़ने पर किए गए थे भर्ती</strong></p> <p>सूत्रों के अनुसार फागू चौहान की तबियत ज्यादा बिगड़ गई थी और वे अर्धचेतन अवस्था में थे, जिसके बाद उन्हें यहां इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) ले जाया गया था. वहां के डॉक्टरों ने कहा, &lsquo;&lsquo;राज्यपाल तीन दिन से बुखार से पीड़ित थे. बृहस्पतिवार को जब उनकी स्थिति बिगड़ गयी तब उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन शुक्रवार को जब उनकी स्थिति में सुधार नहीं आया तब उन्हें दिल्ली ले जाने का फैसला किया गया.&rsquo;&rsquo;</p> <p><strong>यूपी के रहने वाले हैं फागू चौहान</strong></p> <p>एक जनवरी 1948 को जन्मे फागू चौहान उत्&zwj;तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रहने वाले हैं. वे यूपी के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट से बीजेपी के छह बार विधायक रहे हैं. 29 जुलाई 2019 को उन्&zwj;हें बिहार का राज्&zwj;यपाल बनाया गया था.&nbsp;</p> <p><strong>ये भी पढ़ें:</strong><br /><br /><strong><a title="कनाडा में खालिस्तानी जनमत संग्रह मुद्दे पर MEA का सख्त रुख, भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की-10 बड़ी बातें" href="https://ift.tt/PQUvs4n" target="null">कनाडा में खालिस्तानी जनमत संग्रह मुद्दे पर MEA का सख्त रुख, भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की-10 बड़ी बातें</a></strong><br /><br /><strong><a title="Court News: अवैध धर्मांतरण विरोधी कानूनी की मांग पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस" href="https://ift.tt/5hylgHI" target="null">Court News: अवैध धर्मांतरण विरोधी कानूनी की मांग पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस</a></strong></p>

from india https://ift.tt/S1a6YXi
via

Post a Comment

0 Comments