<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra Political Crisis: </strong>महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक के बीच गृहमंत्री कार्यालय के तरफ से महाराष्ट्र के गवर्नर को कहा गया महाराष्ट्र पुलिस किसी भी तरह के कानून और व्यवस्था के मुद्दे से निपटने के लिए तैयार है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में नियम लागू है. शांति भंग करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति से कानून के मुताबिक निपटा जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;">गृहमंत्री कार्यालय ने आगे कहा, 'आज राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. गुवाहाटी गए सभी विधायकों के ऑफिस और घरों पर पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है. गुवाहाटी गए विधायकों की सुरक्षा कभी भी वापस नहीं ली गई. '</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">The Maharashtra Police is on alert and geared up to deal with any law and order issue which, (if at all ) arises. Prohibitory orders are in force in various parts of the State. Anybody trying to disrupt peace will be dealt with as per the law. <a href="https://twitter.com/CMOMaharashtra?ref_src=twsrc%5Etfw">@CMOMaharashtra</a></p> — HMO Maharashtra (@maharashtra_hmo) <a href="https://twitter.com/maharashtra_hmo/status/1541072787355635712?ref_src=twsrc%5Etfw">June 26, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">दरअसल शनिवार 25 जून को <a title="एकनाथ शिंदे" href="https://ift.tt/shzGVC1" data-type="interlinkingkeywords">एकनाथ शिंदे</a> गुट ने केंद्रीय गृह सचिव और राज्यपाल को चिट्ठी लिख सुरक्षा मुहैया करवाने की अपील की थी. जिसके बाद राज्य में सियासी उठापटक के बीच खराब हो रहे हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने ये फैसला लिया है कि शाम तक सभी विधायकों के घर पर सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती कर दी जाएगी. इन विधायकों को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>महाराष्ट्र सरकार से भी मांगी थी सुरक्षा</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि शिंदे गुट के बागी विधायकों ने केंद्र सरकार से पहले महाराष्ट्र सरकार से भी अपने परिवार के लिए सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी मांगी थी. हालांकि इसके जवाब में राज्य सरकार की तरफ से कहा गया कि विधायकों की सुरक्षा में कोई कटौती नहीं की गई है. साथ ही जिन विधायकों के घरों पर तोड़फोड़ की गई, वहां पुलिसबल तैनात करने के निर्देश भी जारी किए गए थे. इसी बीच निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने भी बागी विधायकों के परिवार को सुरक्षा देने कि मांग की थी. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालातों में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. हालांकि अब हालात को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से बागी विधायकों को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p><strong><a title="Maharashtra में राजनीतिक संकट के बीच अस्पताल से डिस्चार्ज हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, कोरोना संक्रमण के बाद हुए थे भर्ती" href="https://ift.tt/feuhVE5" target="">Maharashtra में राजनीतिक संकट के बीच अस्पताल से डिस्चार्ज हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, कोरोना संक्रमण के बाद हुए थे भर्ती</a> </strong></p> <p><strong><a title="Bypolls Results 2022: रामपुर उपचुनाव की हार पर आई आजम खान की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा" href="https://ift.tt/mFrj1GV" target="">Bypolls Results 2022: रामपुर उपचुनाव की हार पर आई आजम खान की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा</a></strong></p>
from india https://ift.tt/DREr3YN
via
0 Comments