<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra Political Crisis:</strong> महाराष्ट्र में सियासी घमासान (Maharashtra Politics) जारी है. मुंबई से शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने मोर्चा संभाला है वो लगातार मीडिया के सामने बागी विधायकों (Rebel MLAs) को धमकी पर धमकी दिए जा रहे हैं. वहीं इस बीच शिंदे (Eknath Shinde) खेमे के विधायक दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए बड़ा दावा किया है. केसरकर ने कहा अभी महाराष्ट्र के एक से दो विधायक और आएंगे और हमारे साथ जुड़ेंगे. </p> <p style="text-align: justify;">केसरकर ने आगे कहा, इन विधायकों के समर्थन और निर्दलीय विधायकों के समर्थन के बाद हमारी संख्या 51 हो जाएगी. इसके बाद हम 3-4 दिनों में किसी निर्णय पर पहुंचेंगे जिसके बाद हम सीधे महाराष्ट्र वापस जाएंगे. दीपक केसरकर ने आगे बताया, शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के सभी विधायक किसी भी समय महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करने के लिए तैयार हैं, लेकिन पहले एकनाथ शिंदे समूह को मान्यता दी जानी चाहिए. हम किसी भी सूरत में महाविकास अघाड़ी सरकार के साथ नहीं जाएंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>शिवसेना ने बागी विधायकों को लेकर दिया नोटिस</strong><br />आपको बता दें कि, रविवार को शिवसेना के अनुरोध पर बागी विधायकों को महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर की ओरे से इस बात का नोटिस जारी किया गया कि सभी बागी विधायक 27 जून यानि कि सोमवार तक अपना जवाब दाखिल कर दें. आपको बता दें कि शिवसेना ने बागी नेता एकनाथ शिंदे सहित कुल 16 बागी विधायकों को महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर से निलंबित करने की सिफारिश की है.<br /> <br /><strong>स्पीकर के नहीं होने पर डिप्टी स्पीकर के पास है अधिकार</strong><br />महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर देवदत्त कामत ने कहा कि सभी 16 विधायक अयोग्य करार दिए जाएंगे. कामत ने बताया कि भारतीय संविधान के तहत अगर स्पीकर उपस्थित नहीं हो तो डिप्टी स्पीकर को इस बात की इजाजत है कि वो ऐसे मामलों में निर्णय ले सके. आपको बता दें कि विद्रोहियों द्वारा एक अनधिकृत ईमेल के माध्यम से अविश्वास प्रस्ताव भेजा गया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बागी विधायक शिंदे गुट ने कहा- हम इसे कोर्ट में देंगे चुनौती</strong><br />वहीं डिप्टी स्पीकर (Deputy Speaker) द्वारा जारी किए गए इस नोटिस पर बागी नेता <a title="एकनाथ शिंदे" href="https://ift.tt/shzGVC1" data-type="interlinkingkeywords">एकनाथ शिंदे</a> (Eknath Shinde) गुट ने कहा कि हम शिवसेना (Shiv Sena) से बाहर नहीं निकले हैं, हम शिवसेना में ही हैं. हमारे पास दो तिहाई बहुमत है और हमें दल-बदल कानून से डराने की कोशिश नहीं करें. शिंदे गुट ने डिप्टी स्पीकर (Deputy Speaker) के निर्णय को कोर्ट (Court) में चैलेंज (Chalange) करने की बात कही थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः </strong><br /><a href="https://ift.tt/1DXBxQV Politics:'</strong><strong>मैं देख रहा हूं महाराष्ट्र में बंदरों का नाच हो रहा है</strong><strong>', </strong><strong>महाराष्ट्र सियासी संकट पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/JZ50sBf Chief: भारत सरकार ने IPS दिनकर गुप्ता को NIA का DG नियुक्त किया, पंजाब के पूर्व DGP हैं गुप्ता</a></strong></p>
from india https://ift.tt/SYGPyUo
via
0 Comments