About Me

header ads

PM Modi Hyderabad Visit: तीन जुलाई को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे PM मोदी, विशाल जनसभा को भी करेंगे संबोधित

<p style="text-align: justify;"><strong>PM Modi In Hydrabad:</strong> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दो-दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन के बाद तीन जुलाई को यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. तेलंगाना में पार्टी मामलों के प्रभारी एवं पार्टी महासचिव तरुण चुघ ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, &lsquo;&lsquo;तीन जुलाई को हैदराबाद के परेड ग्राउंड में एक विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी. प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/Megd3y8" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> तीन जुलाई की शाम को एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि जनसभा में मोदी का भाषण 'एक नई शुरुआत, बदलाव की शुरुआत, तेलंगाना में भाजपा सरकार के गठन की शुरुआत' को चिह्नित करेगा. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के हर बूथ से भाजपा कार्यकर्ता मोदी को सुनने के लिए जनसभा में शामिल होंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2 जुलाई को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठकों की जानकारी साझा करते हुए उन्होंने कहा कि BJP के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक एक जुलाई को हैदराबाद में होगी, दो जुलाई को BJP के राष्ट्रीय पदाधिकारी और प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पार्टी और देश को मजबूत करने पर विचार-विमर्श करेंगे. मोदी दो जुलाई की शाम को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे, जबकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा एक जुलाई को हैदराबाद पहुंचेंगे और तीन जुलाई तक होने वाली बैठकों की अध्यक्षता करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी नेताओं ने किया वेबसाइट का अनावरण</strong></p> <p style="text-align: justify;">चुघ ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता हैदराबाद में जुटेंगे. बैठकों के लिए किए जा रहे व्यापक प्रबंधों के बारे में जानकारी देते हुए चुघ ने कहा कि मेहमान नेताओं को 'तेलंगाना संस्कृति के करीब' लाने के लिए भी व्यवस्था की जा रही है. यह पूछे जाने पर कि BJP जल्दी चुनाव के लिए कितनी तैयार है, चुघ ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा तैयार है. इस बीच, तेलंगाना में चुघ और अन्य बीजेपी नेताओं ने 'अलविदा केसीआर' कहते हुए एक वेबसाइट का अनावरण किया.&nbsp;</p>

from india https://ift.tt/EvIUhD9
via

Post a Comment

0 Comments