About Me

header ads

Russia Ukraine War की वजह से भारत पर होगा महंगाई का 'डबल अटैक'.. काउंटडाउन शुरू | Special Report

<p>रूस और यूक्रेन के बीच 8 दिनों से जंग जारी है. इस लड़ाई के कारण कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. भारत के लिए ये बुरी खबर है क्योंकि चुनाव के कारण हमारे यहां पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले 3 महीने से नहीं बढ़ाए गए, अब चुनाव खत्म होने में 4 दिन बाकी हैं. यानी ये समझ लीजिए कि भारत में महंगाई से मोहलत के भी बस 4 दिन ही बाकी हैं. 7 तारीख को आखिरी चरण का मतदान होते ही जानकारों के मुताबिक पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ना तय है. अब सवाल है कि 3 महीने से जो दाम नहीं बढ़े, वो कच्चे तेल की महंगाई के कारण कितना ऊपर जाएंगे ? और उसकी वजह से महंगाई कितनी बढ़ेगी ? यानी भारत पर महंगाई का डबल अटैक होने वाला है और आम लोगों पर महंगाई के इस हमले का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.</p>

from india https://ift.tt/6sWBUCE
via

Post a Comment

0 Comments