About Me

header ads

UP Election 2022: मायावती ने सपा पर साधा निशाना, बीजेपी से चुनाव बाद गठबंधन पर ये दिया जवाब

<p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश के सियासी समर में छह चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है, जबकि एक चरण के लिए मतदान बाकी है. पूरे चुनाव प्रचार के दौरान बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ज्यादा नजर नहीं आईं. धीमे प्रचार और चुनाव बाद बीजेपी के साथ की अटकलों पर मायावती ने कई बड़ी बातें कहीं. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि हमारे काम करने का मेरा तरीका अलग है. हम दूसरी पार्टियों की नकल नहीं करते हैं. न मैं कभी रोड शो करती हूं, न गली मुहल्ले में कभी जाती हूं. अपने अपने कैडर को अलग तरह से तैयार किया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">मायावती ने कहा कि दूसरी पार्टी के लोग हमारी नकल कर रहे हैं. हमने पूरे साल काम किया, मैं लखनऊ में ही पूरे साल थी. उन्होंने कहा कि इस बार उम्मीदवारों का सेलेक्शन मैंने सर्वसमाज को ध्यान में रखकर किया. मैंने अपने आवास को ही दफ्तर बना लिया. बीजेपी के साथ तालमेल पर मायावती ने कहा कि ये विरोधी लोग बोल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा का बुरा हाल है. मुस्लिम जनसंख्या जहां ज्यादा है, वहां तक तो उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को टिकट नहीं दिया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">एनडीटीवी से बातचीत में मायावती ने कहा कि हमने सर्व समाज को टिकट दिया है. दलित, मुस्लिम और सवर्ण सभी को टिकट दिया है. बीजेपी के खिलाफ क्यों नहीं? इस सवाल पर मायावती ने कहा कि मैं अपनी पार्टी की नीतियों पर ज्यादा फोकस रखती हूं. उन्होंने कहा कि बुलडोजर माफियाओं पर नहीं चलता है. जब परिणाम सामने आएंगे तो सब साफ हो जाएगा.</p> <p><strong>यह भी पढ़ेंः&nbsp;<a href="https://www.abplive.com/news/india/russia-ukraine-crisis-pm-narendra-modi-interacted-with-students-who-returned-from-ukraine-in-varanasi-today-2073771">'अन्य देशों के नागरिक भी हमारे तिरंगे का इस्तेमाल करके यूक्रेन से बाहर निकले', छात्रों ने शेयर किए पीएम मोदी से अपने अनुभव</a></strong></p> <p><strong>यह भी पढ़ें- </strong><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/rahul-gandhi-warns-the-government-about-the-proximity-of-china-pakistan-praises-efforts-to-bring-back-students-from-ukraine-ann-2073772">राहुल गांधी ने चीन-पाकिस्तान की नजदीकी को लेकर सरकार को किया आगाह, यूक्रेन से छात्रों को वापस लाने के प्रयासों की तारीफ की</a></strong></p>

from india https://ift.tt/gkOsiIp
via

Post a Comment

0 Comments