<p class="p1" style="text-align: justify;"><span class="s1">उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव प्रचार अब क्लाइमैक्स की ओर है. 7 मार्च को आखिरी चरण की वोटिंग से पहले राजनीतिक पार्टियों के तमाम बड़े दिग्गज प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. शिव की नगरी काशी में आज पीएम मोदी, अखिलेश यादव, राहुल और प्रियंका गांधी पूरी ताकत झोंकने वाले हैं. </span></p> <p class="p3" style="text-align: justify;"><span class="s1"><strong>चुनाव प्रचार के अंतिम दो दिन बनारस में रहेंगे मोदी</strong></span></p> <p class="p4" style="text-align: justify;"><span class="s1">प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/x54herL" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दो दिन चार और पांच मार्च को वाराणसी में रहेंगे. पीएम मोदी आज वाराणसी के शहरी क्षेत्र में रोड शो करेंगे. वहीं अगले दिन पांच मार्च को राजातालाब के खजुरी गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री रोड शो की शुरुआत मलदहिया चौराहे पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण से करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने भी जाएंगे.</span></p> <p class="p3" style="text-align: justify;"><span class="s1">पीएम शाम लगभग </span><span class="s2">4</span><span class="s1"> बजे के आसपास मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर रोड शो शुरू होगा जो इन क्षेत्रों में होगा- लहुराबीर</span><span class="s2">, </span><span class="s1">कबीरचौरा</span><span class="s2">, </span><span class="s1">लोहटिया</span><span class="s2">, </span><span class="s1">बुलानाला</span><span class="s2">, </span><span class="s1">मैदागिन</span><span class="s2">, </span><span class="s1">चौक</span><span class="s2">, </span><span class="s1">विश्वनाथ धाम</span><span class="s2">, </span><span class="s1">बांसफाटक होते हुए गोदौलिया जाकर रोड शो खत्म होगा. प्रधानमंत्री के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली नित्य संध्या गंगा आरती में भी शामिल होने की संभावना हैं</span><span class="s2">, </span><span class="s1">प्रधानमंत्री क्रूज पर बैठकर गंगा आरती देख सकते हैं.</span></p> <p class="p3" style="text-align: justify;"><span class="s1"><strong>वाराणसी में अखिलेश यादव </strong></span></p> <p class="p3" style="text-align: justify;"><span class="s1">समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी वाराणसी में रोड शो करेंगे</span><span class="s2">. </span><span class="s1">अखिलेश का रोड शो रात 8 बजे से 10 बजे तक रथयात्रा चौराहे से शुरू होकर गिरजा घर चौराहा पर जाकर खत्म होगा</span><span class="s2">. </span><span class="s1">अखिलेश यादव का रोड शो लगभग 2 किलोमीटर लंबा होगा रोड शो रथ यात्रा से शुरू होकर गुरूबाग लक्शा से होते हुए गिरजाघर चौराहे पर पहुंचेगा जहां रोड शो समाप्त होने के बाद अखिलेश यादव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन के लिए जाएंगे.</span></p> <p class="p3" style="text-align: justify;"><span class="s1">वहीं राहुल और प्रियंका गांधी आज वाराणसी में काशी विश्वनाथ में पूजा करेंगे और पिंडरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बाबा की नगरी काशी में रहेंगे जहां वे काशी विश्वनाथ में पूजा करेंगे और रैली करेंगे, दोनों कार्यक्रमों प्रियंका गांधी भी राहुल के साथ मौजूद रहेंगी. राहुल गांधी दोपहर 12 बजे काशी विश्वनाथ में पूजा करेंगे, दोपहर 1 बजे पिंडरा में जनसभा को संबोधित करेंगे.</span></p> <p class="p3" style="text-align: justify;"><span class="s1"><strong>बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव भी वाराणसी के प्रवास पर रहेंगे</strong></span></p> <ul style="text-align: justify;"> <li class="p3"><span class="s1">सुबह </span><span class="s2">11</span><span class="s1"> बजे सम्राट पेवेलियन मडुआडीह</span><span class="s2">, </span><span class="s1">वाराणसी में प्रभावी मतदाताओें के साथ संवाद करेंगे</span></li> <li class="p3"><span class="s1">दोपहर </span><span class="s2">12</span><span class="s1"> बजे कनियर पंचायत भवन</span><span class="s2">, </span><span class="s1">पिण्ड्रा</span><span class="s2">, </span><span class="s1">वाराणसी में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे</span></li> <li class="p3"><span class="s1">दोपहर </span><span class="s2">1.15</span><span class="s1"> बजे प्राइमरी स्कूल के समीप मैदान</span><span class="s2">, </span><span class="s1">विरधी</span><span class="s2">, </span><span class="s1">चतरा</span><span class="s2">, </span><span class="s1">राबर्टसगंज</span><span class="s2">, </span><span class="s1">सोनभद्र में जनसभा को संबोधित करेंगे</span></li> </ul> <p class="p4" style="text-align: justify;"><strong><span class="s1">ये भी पढ़ें-</span></strong></p> <p class="p4" style="text-align: justify;"><strong><span class="s1"><a title="UP Election 2022: छठे चरण के लिए यूपी में वोटिंग खत्म, जानिए कितने फीसदी हुआ मतदान" href="https://ift.tt/kXY34jT" target="">UP Election 2022: छठे चरण के लिए यूपी में वोटिंग खत्म, जानिए कितने फीसदी हुआ मतदान</a></span></strong></p> <p class="p4" style="text-align: justify;"><strong><span class="s1"><a title="UP Election 2022: मायावती ने सपा पर साधा निशाना, बीजेपी से चुनाव बाद गठबंधन पर ये दिया जवाब" href="https://ift.tt/gkOsiIp" target="">UP Election 2022: मायावती ने सपा पर साधा निशाना, बीजेपी से चुनाव बाद गठबंधन पर ये दिया जवाब</a></span></strong></p>
from india https://ift.tt/gq6wMob
via
0 Comments