<p style="text-align: justify;"><strong>Telangana Assembly Election:</strong> तेलंगाना चुनाव में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बनाया है. इसे लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हैदराबाद में एक रोड शो के दौरान लोगों को कालेश्वरम एटीएम दिखाया. दरअसल, कांग्रेस राज्य की बीआरएस सरकार पर कालेश्वरम परियोजना के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है.</p> <p style="text-align: justify;">इसे लेकर पार्टी पिछले कई दिनों से हैदराबाद में कालेश्वरम एटीएम अभियान चला रही है. इसके लिए कांग्रेस ने कालेश्वरम एटीएम के नाम से नकली एटीएम मशीन भी बनवाई है और उससे नकली नोट भी निकलते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>राहुल गांधी ने कलेश्वरम एटीएम की जानकारी दी<br /></strong>तेलंगाना कांग्रेस ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जनसभा में जुटे लोगों को कालेश्वरम एटीएम के बारे में जानकारी देते नजर आ रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री केसीआर पर एक लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "यह कालेश्वरम घोटाले का प्रतीक है. सीएम केसीआर का अब तक का सबसे बड़ा सिंचाई घोटाला है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राहुल गांधी ने बीआरएस पर साधा निशाना<br /></strong>तेलंगाना में सांसद राहुल गांधी जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में जुटे हुए लोगों से उन्होंने कांग्रेस को वोट देने की अपील की. तेलंगाना के अलग-अलग जगहों पर चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने बीआरएस और सीएम केसीआर की नीतियों पर सवाल किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कर्नाटक में लगे थे पे सीएम के पोस्टर<br /></strong>इससे पहले कर्नाटक में कांग्रेस ने तत्कालीन मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के चेहरे के साथ पे सीएम वाला पोस्ट जगह-जगह लगाया था. कांग्रेस ने सरकारी ठेकों और सरकारी भर्तियों में तत्कालीन बीजेपी सरकार पर 40 फीसदी कमिशन का आरोप लगाया था.</p> <p style="text-align: justify;">इसी वजह से बेंगलुरु समेत राज्य के अलग-अलग जगहों पर एक पोस्टर चिपकाया गया था. उस पोस्टर में क्यूआर कोड के बीच तत्कालीन बीजेपी सीएम की तस्वीर थी और उस पर 40 फीसदी एक्सेप्टेड लिखा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://ift.tt/xawbBrK को समर्थन देने के लिए हमने कितने पैसे लिए?', राहुल गांधी के वार पर असदुद्दीन ओवैसी ने पूछे 4 सवाल</a></strong></p>
from MP Assembly Election: BJP नेता Narendra Singh Tomar का MP विधानसभा चुनाव में शामिल होना कितना जरुरी? https://ift.tt/CoBQfaN
via
0 Comments