About Me

header ads

'बीजेपी के लिए खतरे की घंटी हैं LAHDC चुनाव के नतीजे', जीत के बाद बोले उमर अब्दुल्ला

<p style="text-align: justify;"><strong>LAHDC Election Result 2023:&nbsp;</strong>नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता उमर अब्दुल्ला ने रविवार (8 अक्टूबर) को कहा कि लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (LAHDC)-करगिल चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को करारी शिकस्त मिली है और यह केंद्र में सत्तारूढ़ दल के लिए खतरे की घंटी है.</p> <p style="text-align: justify;">उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस चुनाव परिणाम ने स्थानीय लोगों से परामर्श किए बिना पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर के विभाजन के खिलाफ एक संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजे भाजपा के लिए खतरे की घंटी है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'बीजेपी को करारी शिकस्त'<br /></strong>अब्दुल्ला ने यहां एक बयान में कहा, "बीजेपी को आज करगिल चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के हाथों करारी शिकस्त मिली. जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस इन चुनावों में अपनी जीत से बेहद खुश है. "</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे कहा, "यह परिणाम उन सभी ताकतों और दलों के लिए एक संदेश है, जिन्होंने स्थानीय लोगों की सहमति के बिना अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक तरीके से पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में विभाजित कर दिया था."</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">.<a href="https://twitter.com/jknc?ref_src=twsrc%5Etfw">@jknc</a> ends the day as the single largest party in the LAHDC Kargil polls with 12 councillors. Together with the Congress with whom we shared seats, we will have 21 or 22 councillors (1 seat is still being counted) out of 26. This is a resounding verdict against the BJP &amp; its&hellip;</p> &mdash; Omar Abdullah (@OmarAbdullah) <a href="https://twitter.com/OmarAbdullah/status/1711040727755698626?ref_src=twsrc%5Etfw">October 8, 2023</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस एलएएचडीसी कारगिल चुनाव में 12 पार्षदों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी. कांग्रेस के साथ हमने सीटें शेयर कीं. हमारे पास 26 में से 21 या 22 पार्षद होंगे (1 सीट की गिनती अभी भी चल रही है). यह बीजेपी और उसकी विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ एक शानदार जनादेश है. उन्होंने कहा कि यह 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के साथ जो किया, लोगों ने उसे अस्वीकार किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महबूबा मुफ्ती ने भी जताई खुशी<br /></strong>वहीं, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की जीत पर खुशी जाहिर की और कहा कि धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को कारगिल में जीत दर्ज करते हुए देखकर खुशी महसूस हो रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी को 2 सीटों पर मिली जीत<br /></strong>नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने LAHDC चुनाव में मिलकर अब तक 21 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. 4 अक्टूबर को LAHDC की 26 सीटों पर चुनाव हुआ था, जिनमें से अब तक 25 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. बीजेपी ने केवल दो सीटों पर जीत दर्ज की है.</p> <p style="text-align: justify;">जम्मू-कश्मीर प्रशासन 30-सदस्यीय लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (LAHDC)-करगिल के लिए चार सदस्यों को मनोनीत करता है और उनके पास मतदान का अधिकार होता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>(इनपुट- भाषा से भी)</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-<a title=" 'TMC का विरोध करने का पूर्व गवर्नर को मिला बड़ा इनाम, बनाए गए देश के उपराष्ट्रपति', अभिषेक बनर्जी ने लगाया आरोप" href="https://ift.tt/0ej3KbG" target="_self"> 'TMC का विरोध करने का पूर्व गवर्नर को मिला बड़ा इनाम, बनाए गए देश के उपराष्ट्रपति', अभिषेक बनर्जी ने लगाया आरोप</a></strong></p>

from india https://ift.tt/6QhpaT0
via

Post a Comment

0 Comments