<p style="text-align: justify;"><strong>Smriti Irani On Mahua Moitra</strong>: रुपये लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों का सामना कर रहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भ्रष्टाचार के मामले में महिला पहचान को ढाल की तरह इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;">गुरुवार (26 अक्टूबर) को एक चर्चा में शामिल हुईं स्मृति ईरानी ने कहा, "देश में हर कोई अपनी इच्छा के अनुसार अपना जीवन जीने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन भ्रष्टाचार और इस स्वतंत्रता के बीच अंतर होना चाहिए. एक सांसद के रूप में संविधान के प्रति हमारा नैतिक कर्तव्य और कानूनी जवाबदेही है. इसलिए एक महिला के रूप में मेरा निवेदन है कि भ्रष्टाचार के लिए ढाल के रूप में महिला पहचान का इस्तेमाल ठीक नहीं. अगर महिला होने को भ्रष्टाचार के मामले में ढाल बनाया जाएगा तो यह उन महिलाओं के साथ बड़ा अन्याय होगा जिन्होंने समानता के लिए लड़ाई लड़ी."</p> <p style="text-align: justify;">न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, स्मृति ईरानी से पूछा गया था कि क्या महुआ को एक महिला के रूप में उनकी जीवनशैली के लिए निशाना बनाया जा रहा है?</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महुआ मोइत्रा पर घूस लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप</strong><br />महुआ मोइत्रा पर आरोप है कि उन्होंने मशहूर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से महंगे उपहार और रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछे. कारोबारी दर्शन हीरानंदानी ने भी हलफनामा देकर आरोपों को स्वीकार किया है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इस बाबत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर महुआ की संसद सदस्यता खत्म करने की मांग की है.</p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद संसद की आचार समिति मामले की जांच कर रही है. वहीं, महुआ मोइत्रा के पूर्व पार्टनर और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता जय अनंत देहाद्राई ने भी इस मामले में कई दस्तावेज देकर सीबीआई के निदेशक को पत्र लिखा है और मामले की जांच की मांग की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत में थीं महुआ, दुबई में लॉगिन हुई पार्लियामेंट्री आईडी</strong><br />आरोप है कि महुआ मोइत्रा जब भारत में थीं तब उनकी पार्लियामेंट्री आईडी का लॉगिन दुबई से हुआ. दर्शन हीरानंदानी ने स्वीकार किया है कि उन्होंने ही महुआ की पार्लियामेंट्री आईडी का इस्तेमाल किया. आरोप है कि पार्लियामेंट्री आईडी के जरिए अपलोड हुए 61 में से 50 प्रश्न महुआ मोइत्रा ने हीरानंदानी समूह के व्यावसायिक हितों की रक्षा के लिए संसद में पूछे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong>: <strong><a title="महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप गंभीर', एथिक्स कमेटी ने बुलाया, आज बैठक में क्या कुछ हुआ?" href="https://ift.tt/05Azyhd" target="_self">महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप गंभीर', एथिक्स कमेटी ने बुलाया, आज बैठक में क्या कुछ हुआ?</a></strong></p>
from Inside Story: पाक अपनी नापाक हरकत से नहीं आ रहा बाज, उसकी ये हरतक उसे पड़ ना जाए भारी ! https://ift.tt/1vb5ucx
via
0 Comments