<p style="text-align: justify;"><strong>Asaduddin Owaisi On Israel:</strong> ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए कहा कि है इस समय देश में इजरायल का समर्थन करने वालों की संख्या बढ़ गई है.</p> <p style="text-align: justify;">तेलंगाना के जाहिराबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए AIMIM सांसद ने कहा, "आज हमारी आंखों में आंसू हैं, हम आज तकलीफ में हैं, लेकिन हमें उम्मीद है की हमारी तकलीफ जल्द ही दूर होगी क्यूंकि अल्लाह हमेशा तकलीफ में रहने वाले इंसानों का साथ देता है.''</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, ''आज हम फिलिस्तीन के समर्थन में हैं. हम उन लोगों की तकलीफ में उनके साथ हैं, लेकिन आज देश में इजरायल के समर्थक लोग भी बहुत हैं. नेतन्याहू के शागिर्द अब भारत में आ गए हैं, लेकिन वह लोग भी मुज्लिमों का साथ दे रहे हैं.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'2019 में किसकी वजह से हारी कांग्रेस'<br /></strong>इस दौरान AIMIM प्रमुख ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा, "कांग्रेस बोलती है कि असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी की बी टीम है. यह हमको हराने के लिए बीजेपी की तरफ से लड़ती है. कांग्रेस को बताना चाहिए की 2019 में कांग्रेस किसकी वजह से हारी थी. वहां तो ज्यादातर सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस का ही मुकाबला था, लेकिन वहां तो कांग्रेस हार गई.</p> <p style="text-align: justify;">आज तेलंगाना में कांग्रेस के नेता आरएसएस से आ रहे हैं. इसने पहले साइकिल का हाथ थामा और उसको पंचर कर दिया और अब यह हाथ के साथ हैं और अब उसको भी खत्म कर देंगे. उन्होंने बोला था कि हम हर विधानसभा में मंदिर बनाएंगे. आरएसएस ने इनको प्लांट किया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना<br /></strong>ओवैसी ने जातिगत सर्वे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि आज अमित शाह तेलंगाना में थे और उन्होंने एक जुमला दिया कि हम पिछड़ी जाति का मुख्यमंत्री बनाएंगे, लेकिन जब जातिगत सर्वे की बात आती है तो बीजेपी उसपर चुप्पी साध लेती है. यह बस बीजेपी का जुमला है.</p> <p style="text-align: justify;">जब बीजेपी संसद में महिला आरक्षण बिल लाई थी, तब हमारी पार्टी के सांसद ने ही उसमें पिछड़ी और मुस्लिम महिलाओं के आरक्षण की बात की थी, लेकिन उस समय किसी भी पार्टी ने हमारा साथ नहीं दिया. </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, "अगर में किसी के साथ मिला हुआ हूं तो वह गरीबों के साथ मिला हुआ हूं. अगर जब भी दुनिया में अमन पसंद लोगों की बात होगी तो ओवैसी उसमें सबसे आगे होगा." मैं तो बोलता हूं, जहां रीजनल पार्टियां सत्ता में होती हैं. वहां काम होता है और जहां तीन पार्टियां प्रमुख होती है. वहां तेजी से विकास होता है में आपसे तीन शादी करने के लिए नहीं बोल रहा हूं."</p> <p style="text-align: justify;">AIMIM सांसद ने कहा, बीजेपी तेलंगाना में यही चाहती है की गठबंधन की सरकार बने, लेकिन आप बीजेपी की बातों में मत आना और कभी भी तेलंगाना में गठबंधन की सरकार बनने मत देना. मैं भी यही चाहूंगा की तेलंगाना में गठबंधन की सरकार ना बने.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="कांग्रेस की तेलंगाना में 45 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, मोहम्मद अजहरुद्दीन को टिकट, KCR के खिलाफ ये नेता मैदान में" href="https://ift.tt/9EQoTPw" target="_self">कांग्रेस की तेलंगाना में 45 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, मोहम्मद अजहरुद्दीन को टिकट, KCR के खिलाफ ये नेता मैदान में</a></strong></p>
from Inside Story: पाक अपनी नापाक हरकत से नहीं आ रहा बाज, उसकी ये हरतक उसे पड़ ना जाए भारी ! https://ift.tt/bKsyuMl
via
0 Comments