About Me

header ads

Terrorist Killed: सरकषबल क मल बड कमयब कलगम म मर गरय एक आतक पलस क एक जवन घयल

<p style="text-align: justify;"><strong>Terrorist Killed:</strong> जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार (27 जून) को सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ की खबर सामने आई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ ये मुठभेड़ कुलगाम जिले के हुवरा गांव में शुरू हुई है. मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल हो गया है. वहीं, एक स्थानीय आतंकी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में मारा गया आतंकी सीमापार से नहीं आया था, बल्कि स्थानीय था. जिसकी पहचान आदिल अहमद लोन के तौर पर हुई है. सामने आई जानकारी के मुताबिक, मारा गया आतंकी आदिल हाल ही में अल बद्र संगठन से जुड़ा था. पुलिस और सुरक्षाबलों ने मौके से हथियार और गोला-बारूद समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुछ दिनों पहले ही बना था आतंकी</strong><br />न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए गए एक बयान में कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि कुलगाम मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया. आतंकी के कब्जे से काफी मात्रा में गोला-बारूद और आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई हैं. इलाके में तलाश की जा रही है. आगे की जानकारी जल्द साझा की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, आदिल अहमद लोन ने कुछ समय पहले ही अल बद्र नाम के आतंकी संगठन को ज्वाइन किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/lok-sabha-election-2024-mamata-banerjee-attack-congress-cpim-rahul-gandhi-slams-left-bjp-took-dig-at-rift-between-opposition-parties-after-meeting-2440393">विपक्ष के अलग-अलग बोल! ममता बनर्जी-कांग्रेस का एक दूसरे पर हमला, राहुल गांधी ने लेफ्ट पर किया वार, BJP ने कसा तंज</a></strong></p>

from india https://ift.tt/E7tTCOr
via

Post a Comment

0 Comments