About Me

header ads

Sharad Pawar On PM Modi: पएम मद न वपकष क बठक पर कय तज त शरद पवर न दय जवब कह- 'उनह सचन चहए क...'

<p style="text-align: justify;"><strong>Sharad Pawar On PM Modi:</strong> राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार (27 जून) को कहा कि प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/Pft79oF" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> को विचार करना चाहिए कि क्या मौजूदा और पूर्व मुख्यमंत्रियों के खिलाफ इस तरह से बोलना उचित है.</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में विपक्षी नेताओं के खिलाफ पीएम मोदी के तीखे हमले के बीच पवार का यह बयान सामने आया. मोदी ने दिन की शुरुआत में बीजेपी के खिलाफ संयुक्त मोर्चा बनाने की मंशा से पटना में आयोजित बैठक में भाग लेने वाली विपक्षी पार्टियों की सरकारों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को गिनाया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शरद पवार क्या बोले?</strong><br />एनसीपी चीफ शरद पवार ने पुणे में कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के समक्ष एक नया उदाहरण पेश किया है कि लोगों के बारे में बात कैसे करते हैं. उन्होंने कहा, &lsquo;&lsquo;विपक्ष की बैठक में शामिल लोगों में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री समेत कई पूर्व मुख्यमंत्री शामिल थे, जिनके पास अपने-अपने राज्यों पर शासन करने की जिम्मेदारी थी और जिन्हें लोगों का समर्थन प्राप्त है. (अपने) सहकर्मियों के बारे में ऐसे बयान देना कितना उचित है? प्रधानमंत्री को इस बारे में सोचना चाहिए.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शरद पवार ने घोटाले के आरोप पर क्या कहा?</strong><br />एनसीपी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कथित महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले का उल्लेख किये जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने कहा कि वह कभी भी इस बैंक के सदस्य नहीं थे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीएम मोदी ने क्या कहा है?</strong><br />पीएम मोदी ने अगले <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://ift.tt/uESc0ZI" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों के एक साथ आने के प्रयासों के संबंध में एक कार्यकर्ता के पूछे गए सवाल के जवाब में कि ऐसे लोगों पर गुस्सा मत कीजिए, दया कीजिए. &nbsp;उन्होंने कहा कि आजकल एक नया शब्द सुनने को मिल रहा है वह है गारंटी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने विपक्षी दलों के कथित घोटालों की लंबी सूची गिनाते हुए कहा कि बीजेपी की यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि वे लोगों को बताएं कि असल में ये विपक्षी दल किस चीज की गारंटी हैं? यह सारे लोग, दल (विपक्षी) गारंटी हैं, भ्रष्टाचार कर लाखों करोड़ रुपये के घोटाले की. ये सारे मिलकर कम से कम 20 लाख करोड़ के घोटाले की गारंटी हैं.</p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने कहा कि जिसने गरीब को, देश को लूटा उसका हिसाब तो होकर रहेगा. आज कानून का डंडा चल रहा है. सलाखें सामने दिख रही हैं. तब यह जुगलबंदी दिख रही है. इनका न्यूनतम साझा कार्यक्रम भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई से बचने का ही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title="UCC Issue: पीएम मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर दिया बयान तो असदुद्दीन ओवैसी बोले, 'UCC की नहीं, हिंदू..." href="https://ift.tt/qNjIa9F" target="_self">UCC Issue: पीएम मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर दिया बयान तो असदुद्दीन ओवैसी बोले, 'UCC की नहीं, हिंदू...'</a></strong></p>

from india https://ift.tt/V04B7ng
via

Post a Comment

0 Comments