<p style="text-align: justify;"><strong>Weather Forecast:</strong> देश में मौसम लगातार करवट ले रहा है. कहीं भयंकर गर्मी का एहसास हो रहा है तो कहीं बारिश से लोगों को राहत मिल रही है. अब मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से ताजा जानकारी सामने आई है. इसके मुताबिक, तटीय आंध्र प्रदेश, झारखंड, गंगा के किनारे वाले पश्चिम बंगाल, राजस्थान और दक्षिणी उत्तर प्रदेश में 20 और 21 मई को लू चलेगी.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश होने की आशंका है. 19 और 21 मई को अरुणाचल प्रदेश, 17 से 21 मई तक असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की आशंका है. वहीं, 17 और 18 मई को हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में धूल भरी हवा चलने की संभावना है. इसके अलावा अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी भारत के हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितना रहा तापमान?</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीते दिन यानी मंगलवार (16 मई) को उत्तर पश्चिम, मध्य, पूर्व और उत्तर प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 40-43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. तटीय आंध्र प्रदेश और झारखंड के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस और पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु और केरल के अलग-अलग हिस्सों में 2-4 डिग्री सेल्सियस और देश के बाकी हिस्सों में सामान्य के करीब रहा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?</strong></p> <p style="text-align: justify;">अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है. वहीं तटीय आंध्र प्रदेश को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है, जहां 24 घंटों के बाद तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.</p> <p style="text-align: justify;">17 मई को तटीय आंध्र प्रदेश, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है. इसके अलावा 20 और 21 मई को राजस्थान और दक्षिण उत्तर प्रदेश में भी लू चलने की संभावना जताई गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Delhi Weather Updates: दिल्ली की हवा हुई बेहद खराब, अगले 2 दिन तक संभलकर रहने में है भलाई, जानें IMD का अलर्ट" href="https://ift.tt/UltgBbP" target="_self">Delhi Weather Updates: दिल्ली की हवा हुई बेहद खराब, अगले 2 दिन तक संभलकर रहने में है भलाई, जानें IMD का अलर्ट</a></strong></p>
from india https://ift.tt/Pd8wVbc
via
0 Comments