About Me

header ads

Pakistan Drone Shot Down: बीएसएफ ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो पाकिस्तानी ड्रोन मारे, हेरोइन बरामद

<p style="text-align: justify;"><strong>Pakistan Drone Shot Down: </strong>सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग घटनाओं में चार पाकिस्तानी ड्रोन का पता लगाया और उनमें से तीन को अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे पंजाब में मार गिराया. बीएसएफ प्रवक्ता ने शनिवार (20 मई) को बताया कि शुक्रवार रात इन तीनों ड्रोन का पता लगाया गया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने बताया कि तलाशी के दौरान एक ड्रोन बरामद किया गया है. आगे का सर्च ऑपरेशन जारी है. पिछले 2 दिनों में बीएसएफ ने यह चौथा ड्रोन मार गिराया है. तीन ड्रोन का शुक्रवार रात को जबकि चौथे ड्रोन का शनिवार रात को पता लगाया गया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बरामद हुआ डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके</strong><br />प्रवक्ता ने बताया कि पहला ड्रोन 'डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके' अमृतसर जिले के धारीवाल गांव से बरामद हुआ. प्रवक्ता के मुताबिक, बीएसएफ जवानों ने शुक्रवार (19 मई) रात करीब नौ बजे गोलीबारी कर इस मानव रहित हवाई वाहन (UAV) को मार गिराया.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/ANI/status/1659954788526870529[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2.6 किलोग्राम हेरोइन बरामद&nbsp;</strong><br />प्रवक्ता ने बताया कि दूसरा ड्रोन जिले के रतन खुर्द गांव से बरामद किया गया, जब जवानों ने रात करीब साढ़े नौ बजे गोलीबारी की. प्रवक्ता के अनुसार, इस ड्रोन से दो पैकेट जोड़े गए थे, जिनमें से 2.6 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पाकिस्तानी सीमा में गिरा ड्रोन&nbsp;</strong><br />उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात तीसरे ड्रोन को भी रोका गया, लेकिन उसे बरामद नहीं किया जा सका क्योंकि वह पाकिस्तानी सीमा में गिरा. प्रवक्ता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि लोग पाकिस्तानी सीमा के अंदर इस तीसरे ड्रोन को एकत्र कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">अधिकारियों ने कहा कि चौथे ड्रोन ने "शनिवार की रात को भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया और अमृतसर सेक्टर में उस पर गोलीबारी की गई." उन्होंने कहा, ड्रोन और संदिग्ध नशीले पदार्थों का एक बैग बरामद किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Imran Khan Case: लाहौर HC ने इमरान के 120 से ज्यादा समर्थकों को रिहा करने का निर्देश दिया, पूर्व PM की गिरफ्तारी के बाद हुए थे गिरफ्तार" href="https://ift.tt/4eU5fJj" target="_self">Imran Khan Case: लाहौर HC ने इमरान के 120 से ज्यादा समर्थकों को रिहा करने का निर्देश दिया, पूर्व PM की गिरफ्तारी के बाद हुए थे गिरफ्तार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

from india https://ift.tt/kY1uj0G
via

Post a Comment

0 Comments