<p style="text-align: justify;"><strong>CM Basavaraj Bommai On Exit Poll:</strong> कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार (10 मई) को कहा कि भले ही प्रत्येक एग्जिट पोल के अनुमान अलग-अलग आंकड़े दिखाते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को स्पष्ट बहुमत मिलना तय है.<span class="Apple-converted-space"> </span></p> <p style="text-align: justify;">सीएम बोम्मई ने हावेरी में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, एग्जिट पोल के नतीजे शत प्रतिशत सही नहीं हैं क्योंकि यह पांच से दस प्रतिशत माइनस होंगे. उन्होंने कहा, हर एजेंसी या चैनल ने एक अलग आंकड़ा दिया है और एक जैसा नहीं है. हमें 13 मई को सटीक परिणामों की प्रतीक्षा करनी चाहिए. इस बार कोई सहारा राजनीति नहीं होगी क्योंकि बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पूरी ग्राउंड रिपोर्ट ने बीजेपी को स्पष्ट बहुमत दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं का किया धन्यवाद</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और कर्नाटक के लोगों का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा, मैं 'बब्बर शेर' के कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के नेताओं को अच्छी तरह से चले गरिमापूर्ण और ठोस जनोन्मुख अभियान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. कर्नाटक के लोगों को एक प्रगतिशील भविष्य के लिए मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में आने के लिए धन्यवाद.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या कहता एग्जिट पोल?</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, कल हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को आने हैं. राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 113 का आंकड़ा होना जरूरी है. वहीं, सामने आए अधिकतर एग्जिट पोल में कांग्रेस सरकार बनाते दिख रही है.</p> <p>एबीपी न्यूज़-सी वोटर के एक्जिट पोल को देखें तो कर्नाटक में कांग्रेस को अधिक सीटें हासिल हो रही हैं. कांग्रेस को 100-112 सीटें मिलने की संभावना है. जबकि बीजेपी को 83-95 सीटें, जेडीएस 21-29 सीटें और अन्य के खाते में 2-6 सीटें जाने का अनुमान है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Karnataka Exit Poll: कांग्रेस, बीजेपी में किसकी जीत, क्या JDS बनेगी किंगमेकर? एग्जिट पोल में चौंका रहे आंकड़े" href="https://ift.tt/liLtg4Z" target="_self">Karnataka Exit Poll: कांग्रेस, बीजेपी में किसकी जीत, क्या JDS बनेगी किंगमेकर? एग्जिट पोल में चौंका रहे आंकड़े</a></strong></p>
from india https://ift.tt/JfQqUzI
via
0 Comments