<p style="text-align: justify;"><strong>Defamation Case Against K Annamalai:</strong> तमिलनाडु सरकार ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) का अपमान करने का आरोप लगाते हुए राज्य बीजेपी चीफ अन्नामलाई (BJP chief Annamalai) के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. नगर लोक अभियोजक ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 199 (मानहानि का मुकदमा) के तहत मामता दर्ज किया है. शिकायत में अन्नामलाई की तरफ से डीएमके फाइलों को जारी करने के लिए आयोजित 14 अप्रैल की प्रेस बैठक का जिक्र किया गया है. </p> <p style="text-align: justify;">शिकायत में कहा गया है कि अन्नामलाई ने अपमानजनक बयान दिए और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए वीडियो जारी किए. पिछले महीने, तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई ने एमके स्टालिन सहित डीएमके नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए 'डीएमके फाइल' जारी की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अन्नामलाई ने लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप </strong></p> <p style="text-align: justify;">अन्नामलाई ने आरोप लगाया था कि चेन्नई मेट्रो कॉन्ट्रेक्ट को ठीक करने के लिए एमके स्टालिन को 2011 में 200 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था. यह दावा करते हुए कि स्टालिन की पार्टी डीएमके के नेताओं के पास 1.34 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है, जो भ्रष्ट तरीकों से कमाई गई है. अन्नामलाई ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्य दुबई की एक कंपनी के निदेशक थे, जो राज्य में निवेश कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्टालिन सरकार ने जारी किया था कानूनी नोटिस </strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके जवाब में, सत्तारूढ़ डीएमके ने पार्टी और उसके अध्यक्ष एमके स्टालिन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर अन्नामलाई के खिलाफ कानूनी नोटिस जारी किया. डीएमके ने माफी और 500 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की. जिस पर तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख ने कहा था कि वह माफी नहीं मांगेंगे और उन्होंने कोई अपराध करने से इनकार किया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे को सरकार बनाने का न्योता देना सही या गलत? CJI की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंच आज सुनाएगी फैसला" href="https://ift.tt/HyR3rCT" target="_self">Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे को सरकार बनाने का न्योता देना सही या गलत? CJI की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंच आज सुनाएगी फैसला</a></strong></p>
from india https://ift.tt/57uneis
via
0 Comments