About Me

header ads

Vande Bharat: वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव-खिड़की का कांच टूटा, विशाखापट्टनम के करीब हुई घटना

<p style="text-align: justify;"><strong>Stones Pelted At Vande Bharat Express:</strong> वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर एक बार फिर पथराव का मामला सामने आया है. ये घटना आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में हुई है जहां अराजकतत्वों ने ट्रेन पर पथराव किया. वाल्टेयर डिवीजन रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, C-8 कोच की खिड़की की शीशा पथराव के चलते टूट गया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">वाल्टेयर डिवीजन रेलवे ने कहा, 'विशाखापत्तनम से रवाना होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को सुबह 5:45 बजे के बजाय 9:45 बजे रवाना करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है क्योंकि अराजकतत्वों की ओर से पथराव के कारण C-8 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया है.'</p> <p style="text-align: justify;">वंदे भारत पर पथराव की घटना पहले भी आधं प्रदेश में देखने को मिली है. इससे पहले जनवरी में कांचरापलेम के नजदीक मेंटेनेंस के दौरान ट्रेप पर पथराव हुआ था. इस पथराव के चलते कोच का शीशा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था.&nbsp;</p>

from india https://ift.tt/wkZ0rvz
via

Post a Comment

0 Comments