<p style="text-align: justify;"><strong>IMD Weather Forecast:</strong> राजधानी समेत देश के कई राज्यों में मौसम का अलग-अलग मिजाज है. देश के कई हिस्सों में बुधवार (5 अप्रैल) को मौसम साफ था, जिससे लोगों को बेमौसम बारिश से थोड़ी राहत मिली थी. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज (6 अप्रैल) भी कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. आज राजस्थान, हरियाणा के कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. </p> <p style="text-align: justify;">विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज (6 अप्रैल) राजस्थान के भादरा, सादुलपुर, पिलानी, कोटपूतली, विराटनगर और हरियाणा के सिवानी, लोहारू, महेंद्रगढ़, नारनौल इलाके में हल्की बारिश होने के आसार है. इसके अलावा अगले 2 घंटों के दौरान हरियाणा के फतेहाबाद, आदमपुर, हिसार, बावल और राजस्थान तिजारा, अलवर, झुंझुनू में तेज बारिश हो सकती है. अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में मौसम में कोई खास बदलाव होने का अनुमान नहीं है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बर्फबारी होने की है संभावना </strong><br />विभाग के अनुसार 7 अप्रैल को महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा के कुछ इलाकों में बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं उत्तर प्रदेश, राजधानी में आज मौसम साफ रहेगा. उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ इलाकों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है. साथ ही राज्य में मौसम शुष्क रहने के आसार है. कर्नाटक के कुछ इलाको में बारिश हो रही है. राज्य के कराघहाली कोप्पलू, मुदलकोप्पलू, कृष्णराजनगर और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर के गुरेज घाटी में देर रात हल्की बर्फबारी हुई गुलमर्ग में भारी बर्फबारी हो रही है. हालांकि आने वाले घंटों में सुधार की संभावना है.<br /><img src="https://ift.tt/f2yZN6m" /></p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Light to moderate rainfall with thunderstorm & lightening over Interior Maharashtra, Telangana & Odisha on 07thApril and no significant weather over Northwest and Central India during next 5 days. <a href="https://t.co/z9DC2DV6PT">pic.twitter.com/z9DC2DV6PT</a></p> — India Meteorological Department (@Indiametdept) <a href="https://twitter.com/Indiametdept/status/1643533468046086144?ref_src=twsrc%5Etfw">April 5, 2023</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 15.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसके अलावा राजधानी में आज (6 अप्रैल) अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने के अनुमान है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="In Pics: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं डेविड मिलर, गाड़ी-बंगला, धन-दौलत सब है मौजूद, फिर भी शादी से भागते हैं दूर, जानिए वजह" href="https://ift.tt/2Iunc6Y" target="_blank" rel="noopener">In Pics: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं डेविड मिलर, गाड़ी-बंगला, धन-दौलत सब है मौजूद, फिर भी शादी से भागते हैं दूर, जानिए वजह</a></strong></p>
from india https://ift.tt/4u8qIWA
via
0 Comments