<p style="text-align: justify;"><strong>Coronavirus Cases In India:</strong> देश में <a title="कोरोना वायरस" href="https://ift.tt/zaKbixu" data-type="interlinkingkeywords">कोरोना वायरस</a> के नए मामले में लगातार दर्ज हो रहा उछाल डराने वाला है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने जी20 स्वास्थ्य कार्य समूह की दूसरी बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मंगलवार (18 अप्रैल) को कहा कि हमारे लिए यह आवश्यक है कि हम भय और उपेक्षा के चक्र को सामूहिक रूप से तोड़ें.</p> <p style="text-align: justify;">मांडविया ने आगे कहा कि महामारी की थकान को इससे निपटने की तैयारी, रोकथाम और प्रतिक्रिया के संबंध में हमारे प्रयासों को कम नहीं करने दें. वहीं दूसरी ओर दिल्ली, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली में आए 1500 से ज्यादा केस</strong><br />देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1 हजार 537 नए केस आए. इस दौरान 5 लोगों की कोविड से जान गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल 360 लोग अस्पताल में भर्ती है. वहीं सोमवार को यहां 1,017 नए मामले सामने आए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महाराष्ट्र में कितने नए कोरोना केस आए?&nbsp;</strong><br />महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 949 कोरोना के नए मामले आए हैं. वहीं इस दौरान 6 मरीजों की कोविड से मौत हो गई. इससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हजार 87 हो गई. बता दें कि सोमवार को यहां (17 अप्रैल)&nbsp; कोविड-19 के 505 नए मामले केस आए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूपी में कितने नए कोरोना मामले आए</strong><br />यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 821 नए मामले आए हैं. इसमें से लखनऊ में 175, गौतमबुद्ध नगर में 129, गाज़ियाबाद के 93 और मेरठ में 62 मामले आए हैं. इसी के साथ राज्य में एक्टिव केस की संख्या 4008 हो गई.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राजस्थान में आए 500 से ज्यादा कोरोना केस&nbsp;</strong><br />राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई है वहीं 547 नए मामले सामने आये हैं. &nbsp;चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को इस घातक संक्रमण से राजधानी जयपुर और झालावाड़ में एक-एक मरीज की जान गई. इन 547 केस में सेजयपुर में 135, भरतपुर में 69, अलवर में 50, नागौर में 43, जोधपुर में 42 और बीकानेर में 32 मामले शामिल हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Coronavirus India: बच्चों में बढ़ रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण, डॉक्टर से जानें- इसके लक्षण और क्या हो सकते हैं एहतियाती कदम" href="https://ift.tt/Y7d1Wxh" target="_self">Coronavirus India: बच्चों में बढ़ रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण, डॉक्टर से जानें- इसके लक्षण और क्या हो सकते हैं एहतियाती कदम</a></strong></p>

from india https://ift.tt/Knuk1qS
via