<p><strong>Umesh Pal Shootout: </strong>उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. इस मामले में अब भी अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) और तीन शूटर फरार है. पुलिस ने इन तीनों शूटरों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है, जबकि शाइस्ता पर 50 हजार रुपये की इनाम राशि है. एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश (ADG STF Amitabh Yash) के मुताबिक उमेश पाल के तीन शूटर गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर अब भी फरार है पुलिस इन सभी को पकड़ने की कोशिश कर रही है. </p>
from india https://ift.tt/eDV3IcU
via
0 Comments