About Me

header ads

'उद्धव मुझे पार्टी से बाहर निकालना चाहते थे,' MNS प्रमुख राज ठाकरे ने कहा- मैं शिवसेना में बड़ा पद नहीं चाहता था

<p style="text-align: justify;"><strong>Raj Thackeray:</strong> महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने मुंबई के शिवाजी पार्क में गुड़ी पड़वा के मौके पर उद्धव ठाकरे पर गरजते हुए कहा कि वो मुझे पार्टी से बाहर निकालना चाहते थे. ठाकरे ने कहा, मैं कभी शिवसेना पार्टी में बड़े ओहदे पर नहीं आना चाहता था.</p> <p style="text-align: justify;">उद्धव से बात कर के मैंने सभी झगड़े मिटाने की कोशिश की थी. ये बात मैंने बाला साहेब ठाकरे को बतायी थी लेकिन उद्धव मुझे पार्टी के बाहर ही करना चाहते थे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, नारायण राणे भी खुद पार्टी छोड़कर नहीं गए उन्हें निकाला गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मैंने कहा हां सब मिट गया... - राज ठाकरे</strong></p> <p style="text-align: justify;">राज ठाकरे ने आगे कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज की शपथ लेकर कहता हूं कि माननीय बालासाहेब सो रहे थे, मैंने उन्हें उठाया और उनको बताया कि मैंने आज सारी समस्या सॉल्व कर दी है. उन्होंने पूछा क्या हुआ, मैंने बोला कि मैंने उद्धव से सभी मुद्दों पर बात कर ली है. उन्होंने पूछा सब ठीक हो गया? मैंने कहा सब ठीक हो गया. उन्होंने पूछा सब मिट गया? मैंने कहा हां सब मिट गया. उन्होंने कहा उद्धव को बुलाओ, मुझे बताया गया कि उद्धव बाहर चले गए हैं. ये सभी बात इसलिए चालू थी कि मैं पार्टी से बाहर कब जाऊं और आज जो लोग इधर हैं वो बाहर कब जाए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नारायण राणे को लेकर राज ठाकरे बोले...</strong></p> <p style="text-align: justify;">राज ठाकरे ने नारायण राणे को लेकर बात करते हुए कहा, नारायण खुद से शिवसेना से बाहर नहीं गए थे. जब वो जा रहे थे तो मैंने राणे को फोन किया और कहा कि यह क्या कर रहे हो. मैंने कहा कि मैं साहब से बोलता हूं आप मत जाओ. मुझ से राणे ने बोला कि साहब से बात करो. मैंने बाला साहब को फोन किया और कहा कि उनकी इच्छा नहीं है उन्हें जाने मत दो. मुझसे कहा कि उसे घर बुलाओ और फोन रखा. मैंने नारायण राणे को फोन लगाया और कहा अभी तुम इधर आओ साहब के पास चलना है. उन्होंने कहा मैं निकलता हूं और वो इसी बीच बाला साहेब का फोन आया कि उसे मत बुलाओ जिसके बाद मैंने नारायण को फोन किया और कहा मत आओ.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महाराष्ट्र में जल्द हो चुनाव</strong></p> <p style="text-align: justify;">राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव कराने की बात की. उन्होंने कहा, कोर्ट के ऊपर निर्भर रहने वाली सरकार आज तक मैंने नहीं देखी. मुझे लगता है कि राज्य की परिस्थिति को देखते हुए सबको निर्णय लेना चाहिए और राज्य के विधानसभा चुनाव करा देना चाहिए. दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जावेद अख्तर जैसा मुसलमान</strong></p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तान में जावेद अख्तर के बयान पर बोलते हुए राज ठाकरे ने कहा, मुझे मुस्लिम धर्म का इंसान चाहिए लेकिन वो जावेद अख्तर की तरह हो. मुझे महाराष्ट्र का मुसलमान भारत का मुसलमान ऐसा चाहिए जो पाकिस्तान में जाकर गरज कर आए. ऐसा हिम्मत दिखाने वाला मुसलमान चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राज ठाकरे की चेतावनी</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरगाह मुद्दे पर बात करते हुए राज ठाकरे ने चेतावनी देते हुए कहा, मुख्यमंत्री को, उप मुख्यमंत्री को, पुलिस कमिश्नर को, महानगर पालिका के आयुक्त को मैं आज बोल रहा हूं कि महीने भर के अंदर अगर यह कार्रवाई नहीं हुई. ये अवैध निर्माण अगर नहीं तोड़ा गया तो उसी के बगल में सबसे बड़ा गणपति मंदिर बनाए बगैर मैं मानूंगा नहीं, जो होना हो जाने दो.</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

from india https://ift.tt/hx7f12n
via

Post a Comment

0 Comments