About Me

header ads

Bharat Gaurav Deluxe Train: भारतीय रेलवे ने शुरू की यह खास ट्रेन, अंदर हैं फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं, जानिए और क्या है खास

<p style="text-align: justify;"><strong>Bharat Gaurav Deluxe Train:&nbsp;</strong>पिछले कुछ महीनों में भारत सरकार ने देश के विभिन्न इलाकों को जोड़ने के लिए नए रूट वाली कई नई ट्रेनों की घोषणा की है. यही नहीं, इन ट्रेनों में भारतीय रेलवे ने इनोवेशन और रेनोवेशन दोनों पर फोकस किया है.</p> <p style="text-align: justify;">इसी कड़ी में सोमवार को भारतीय रेलवे (IRCTC) ने भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत की, जो उत्तर पूर्व सर्किट को पूरा करने के लिए नई दिल्ली से रवाना हुई. रेल मंत्रालय ने इस आलीशान ट्रेन के अंदर का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसे सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन राज्यों में इन स्टेशनों पर जाएगी ये ट्रेन</strong></p> <p style="text-align: justify;">रेल मंत्रालय के आधिकारिक बयान के अनुसार, यह ट्रेन असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय को कवर करते हुए 15 दिनों में उत्तर पूर्व सर्किट का सफर पूरा करेगी. नॉर्थ ईस्ट सर्किट के लिए थीम "नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी: बियॉन्ड गुवाहाटी" है. 21 मार्च 2023 को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू हुई ट्रेन यात्रा असम में गुवाहाटी, शिवसागर, जोरहाट और काजीरंगा को कवर करेगी. त्रिपुरा में उनाकोटी, अगरतला और उदयपुर जाएगी. नागालैंड में दीमापुर और कोहिमा होते हुए मेघालय में शिलॉन्ग और चेरापूंजी जाएगी.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">'नॉर्थ-ईस्ट डिस्कवरी' <a href="https://twitter.com/hashtag/BharatGaurav?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#BharatGaurav</a> डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन मिनी लाइब्रेरी, फाइन डाइनिंग रेस्तरां जैसी अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से सुसज्जित है, जो यात्रियों को एक यादगार सफर का अनुभव कराएगी।<a href="https://twitter.com/hashtag/NorthEastDiscovery?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#NorthEastDiscovery</a><a href="https://twitter.com/AshwiniVaishnaw?ref_src=twsrc%5Etfw">@AshwiniVaishnaw</a> <a href="https://twitter.com/MinOfCultureGoI?ref_src=twsrc%5Etfw">@MinOfCultureGoI</a> <a href="https://twitter.com/tourismgoi?ref_src=twsrc%5Etfw">@tourismgoi</a> <a href="https://twitter.com/MDoNER_India?ref_src=twsrc%5Etfw">@MDoNER_India</a> <a href="https://t.co/JJi7omrfJw">pic.twitter.com/JJi7omrfJw</a></p> &mdash; Ministry of Railways (@RailMinIndia) <a href="https://twitter.com/RailMinIndia/status/1638186849310048256?ref_src=twsrc%5Etfw">March 21, 2023</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस मकसद से शुरू की गई है यह ट्रेन</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारतीय रेलवे ने भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देने और दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 2021 में भारत गौरव योजना शुरू की थी. भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की शुरुआत घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की पहल "एक भारत श्रेष्ठ भारत" और "देखो अपना देश" के तहत है. इस ट्रेन में दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी से बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग की अनुमति होगी. यह डीलक्स एसी ट्रेन कुल 156 पर्यटकों को ले जा सकती है. इसमें एसी 1 और एसी 2 कोच की व्यवस्था है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यात्रियों को इस ट्रेन में मिलेंगी कई सुविधाएं</strong></p> <p style="text-align: justify;">15 दिनों तक चलने वाली इस ट्रेन का पहला पड़ाव गुवाहाटी होगा. यहां पर्यटक कामाख्या मंदिर जा सकते हैं. इसके बाद उमानंद मंदिर और ब्रह्मपुत्र पर सूर्यास्त क्रूज का मजा ले सकेंगे. यह ट्रेन नाहरलागुन रेलवे स्टेशन भी जाएगी, जो अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर से अगले गंतव्य से 30 किमी दूर है. आपको इस यात्रा में अहोम साम्राज्य की पुरानी राजधानी शिवसागर का दीदार भी होगा. रेलवे के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आधुनिक डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में दो बढ़िया फूड रेस्तरां के अलावा एक मिनी लाइब्रेरी जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इतना होगा इसका किराया</strong></p> <p style="text-align: justify;">अगर इस ट्रेन के किराये की बात करें तो एसी 2-टियर में प्रति व्यक्ति 1,06,990 रुपये, एसी-1 केबिन में प्रति व्यक्ति 1,31,990 रुपये और एसी-1 कूप में प्रति व्यक्ति 1,49,290 रुपये से इसकी शुरुआत होती है. टिकट में अन्य लागतों के अलावा ट्रेन यात्रा, होटल में ठहरने, सभी शाकाहारी भोजन, संबंधित शहरों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा और यात्रा बीमा का चार्ज भी जोड़ा गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bageshwar Baba: बागेश्वर बाबा से हिमंत बिस्वा सरमा ने लिया आशीर्वाद, CM को बताया हिंदू हृदय सम्राट" href="https://ift.tt/aI987cl" target="_self">Bageshwar Baba: बागेश्वर बाबा से हिमंत बिस्वा सरमा ने लिया आशीर्वाद, CM को बताया हिंदू हृदय सम्राट</a></strong></p>

from india https://ift.tt/jfiZt82
via

Post a Comment

0 Comments