<p style="text-align: justify;"><strong>Latest Trending News:&nbsp;</strong>दुनिया में अधिकतर लोग ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना और आरामदायक जिंदगी जीना चाहते हैं. इसके लिए ऐसे लोग दिन-रात मेहनत भी करते हैं. हालांकि इतना पैसा हर किसी के पास नहीं हो पाता. पर आपसे कोई ये कहे कि एक करोड़पति शख्स ने सारा पैसा और तमाम सुख सुविधाओं को परिवार के साथ त्याग दिया है तो शायद पहली बार में भरोसा न करें, लेकिन यह सच है.</p> <p style="text-align: justify;">हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं वह गुजरात में रहते हैं. उन्होंने हाल ही में अपने परिवार के साथ मिलकर सभी सांसारिक सुखों का त्याग करने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के इस व्यापारी के साथ उसके परिवार के सभी सदस्यों ने सांसारिक सुखों को छोड़कर संन्यास ले लिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पूरा परिवार एक साथ लेगा दीक्षा</strong></p> <p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुमुक्ष पीयूष कांतिलाल मेहता जैन धर्म से हैं. उनका काफी बड़ा बिजनेस है. वह सालाना 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करते हैं. उनका भुज में रेडीमेड गारमेंट्स का कारोबार है. उनका बिजनेस भी लगातार फैल रहा था, लेकिन अचानक उन्होंने एक ऐसा फैसला किया जिसने न सिर्फ उनके परिचितों बल्कि पूरे शहर को हैरान कर दिया. दरअसल, उन्होंने पत्नी पूर्वी बेन, बेटे मेघ कुमार और भतीजे, कृष्ण कुमार निकुंज के साथ मिलकर दीक्षा लेने का फैसला किया. इस परिवार ने पिछले दिनों श्री कोटि स्थानकवासी जैन संघ से दीक्षा ली है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सारी संपत्ति भी कर दी दान</strong></p> <p style="text-align: justify;">सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि पीयूष भाई और उनके परिवार ने दीक्षा ग्रहण करने से पहले अपनी पूरी संपत्ति दान कर दी. बताया गया है कि पहले पीयूष भाई और उनकी पत्नी पूर्वी बेन ने दीक्षा लेने का फैसला किया था, लेकिन जब घर के दूसरे सदस्यों को इसका पता चला तो वे भी उनके साथ आने को जिद करने लगे. इसके बाद उन्होंने इन लोगों को भी अपने साथ आने में हामी भर दी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि अभी पिछले दिनों ही ऐसा ही एक मामला सामने आया था. तब 8 साल की बच्ची ने संन्यास लेने का फैसला कर सभी को दंग कर दिया था. उस मामले में उस बच्ची ने जैनाचार्य कीर्तियशसूरीश्वर महाराज से दीक्षा ली थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bank Holidays in February: इस हफ्ते बैंक का जरूरी काम समय पर निपटाएं, नहीं तो आएगी दिक्कत, देखें कब रहेगी छुट्टी" href="https://ift.tt/SqTGlA7" target="_self">Bank Holidays in February: इस हफ्ते बैंक का जरूरी काम समय पर निपटाएं, नहीं तो आएगी दिक्कत, देखें कब रहेगी छुट्टी</a></strong></p>

from india https://ift.tt/PzRFwK8
via