<p style="text-align: justify;"><strong>Jaya Bachchan Rajya Sabha Video:</strong> राज्यसभा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन ने 9 फरवरी को राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान गुस्से में आकर सभापति जगदीप धनखड़ पर उंगली उठा दी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद से ही जया बच्चन की खूब आलोचना हो रही है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खासतौर से बीजेपी के नेता इस वीडियो को शेयर कर जया बच्चन की निंदा कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, अडानी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर संसद में हंगामे के बीच समाजवादी पार्टी की सांसद को सभापति पर उंगली उठाते देखा गया. क्लिप में उन्हें खड़े होकर, सदन के वेल की ओर जाते हुए और जगदीप धनखड़ पर उंगली उठाते हुए देखा जा सकता है. उस समय जगदीप धनखड़ राज्यसभा के सदस्यों को बैठे रहने के लिए कह रहे थे.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">राज्यसभा सांसद जया बच्चन का व्यवहार शर्मनाक है। <a href="https://t.co/5lQxrCO2JF">pic.twitter.com/5lQxrCO2JF</a></p> — Ajay Sehrawat (@IamAjaySehrawat) <a href="https://twitter.com/IamAjaySehrawat/status/1624490621603037184?ref_src=twsrc%5Etfw">February 11, 2023</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">जया बच्चन के रिएक्शन की आलोचना करते हुए बीजेपी प्रवक्ता अनुजा कपूर ने क्लिप को ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, "जैसी पार्टी वैसे ही संस्कार... जया बच्चन जी कम से कम आप पद की तो गरिमा रख लेती.." वहीं बीजेपी नेता अजय सहरावत ने ट्विटर लिखा, "राज्यसभा सांसद जया बच्चन का व्यवहार शर्मनाक है."</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">जैसी पार्टी वैसे ही संस्कार... जया बच्चन जी कम से कम आप पद की तो गरिमा रख लेती.... <a href="https://t.co/0kMlVtof2n">pic.twitter.com/0kMlVtof2n</a></p> — Anuja Kapur (@anujakapurindia) <a href="https://twitter.com/anujakapurindia/status/1624687289476739073?ref_src=twsrc%5Etfw">February 12, 2023</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>रजनी पाटिल को किया गया निलंबित</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि हंगामे के बीच कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल को सभापति के निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए चल रहे बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है. जया बच्चन ने कांग्रेस सांसद के समर्थन में अपनी बात रखी और कहा कि उन्हें सफाई देने का मौका नहीं दिया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'ऐसा नहीं होना चाहिए था'</strong></p> <p style="text-align: justify;">जया बच्चन ने कहा, "मुझे लगता है कि यह बहुत अपमानजनक तरीके से किया गया था. ऐसा नहीं होना चाहिए था. अगर उन्हें लगता है कि कुछ गलत किया गया है, तो उन्हें इसे समिति को भेजना चाहिए था. पता नहीं उन्होंने इसे भेजा था या नहीं. उन्हें स्पष्टीकरण का एक मौका भी नहीं दिया गया था."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Anil Deshmukh: 'जेल में ऑफर मिला था, अगर...' महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख का चौंकाने वाला दावा" href="https://ift.tt/A5U0yt8" target="_self">Anil Deshmukh: 'जेल में ऑफर मिला था, अगर...' महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख का चौंकाने वाला दावा</a></strong></p>
from india https://ift.tt/easNL7k
via
0 Comments