<p style="text-align: justify;"><strong>Supreme Court on Delhi Ridge Area:</strong> सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (8 फरवरी) को कहा कि दिल्ली का रिज वाला इलाका (Delhi Ridge Area) फेंफड़े (lung) की तरह काम करता है और शहर के लोगों को ऑक्सीजन (Oxygen) उपलब्ध कराता है.</p> <p style="text-align: justify;">न्यायालय ने दिल्ली विकास प्रधिकरण (DDA) को निर्देश दिया कि वह रिज वाले इलाके में ऐसी कोई जमीन आवंटित न करे जिसे सुरक्षित/संरक्षित क्षेत्र के रूप में अधिूसचित माना जाता है. न्यायालय ने यह माना कि रिज के उन क्षेत्रों की पहचान करने में कुछ दिक्कतें आ रही हैं जो अधिसूचित नहीं है, लेकिन उनकी विशेषताएं रिज जैसी ही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जस्टिस बीआर गवई और न्यायमूर्ति विक्रम नाथ की बेंच ने यह कहा</strong></p> <p style="text-align: justify;">न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति विक्रम नाथ की पीठ ने पर्यावरण और वन मंत्रालय को निर्देश दिया कि वह न्यूनतम संयुक्त सचिव स्तर के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी, दिल्ली वन विभाग, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और डीडीए के एक-एक प्रतिनिधियों और रिज प्रबंधन बोर्ड के एक नामित सदस्य को लेकर समिति का गठन करे जो अधिसूचित रिज के रूप में संरक्षित क्षेत्र की पहचान तय करने का तरीका तलाशेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">न्यायालय ने कहा कि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी समिति के अध्यक्ष और संयोजक होंगे और यह समिति 15 मार्च को अपनी रिपोर्ट शीर्ष अदालत को सौंपेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'दिल्ली में रिज फेंफड़े की तरह काम करता है'</strong></p> <p style="text-align: justify;">बेंच ने कहा, &lsquo;&lsquo;इसपर संदेह नहीं किया जा सकता है कि दिल्ली में रिज फेंफड़े की तरह काम करता है जो दिल्ली के लोगों को ऑक्सीजन देता है. इस अदालत ने अपने... तारीख के आदेश में यह कहा था कि न सिर्फ अधिसूचित रिज, बल्कि उसकी विशेषताओं से युक्त अन्य इलाकों को भी संरक्षित किया जाए और वहां निर्माण की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">पीठ ने कहा, &lsquo;&lsquo;ऐसा प्रतीत होता है कि रिज के उन क्षेत्रों की पहचान करने में कुछ दिक्कतें आ रही हैं जो अधिसूचित नहीं हैं लेकिन उनकी विशेषताएं (रिज के) सामान हैं.&rsquo;&rsquo; पीठ ने कहा, &lsquo;&lsquo;हम यह भी निर्देश देते हैं कि अगले आदेशों तक, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) उन क्षेत्रों में निर्माण की अनुमति नहीं देगा जिन्हें अधिसूचित करने पर विचार किया जा रहा है.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="'महिलाओं को मस्जिद के अंदर नमाज...', सुप्रीम कोर्ट में बोला मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड" href="https://ift.tt/2lrm3kt" target="_blank" rel="noopener">'महिलाओं को मस्जिद के अंदर नमाज...', सुप्रीम कोर्ट में बोला मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड</a></strong></p>

from india https://ift.tt/kJgRdmB
via