<p style="text-align: justify;"><strong>ED Interrogates Congress Suspended MLA Kongdi:&nbsp;</strong>झारखंड में कांग्रेस से निलंबित पार्टी विधायक नमन विक्सल कोंगड़ी से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने बुधवार को करीब 10 घंटे तक पूछताछ की. पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में पिछले साल कांग्रेस के तीन विधायकों से 49 लाख रुपये नकद मिलने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय पिछले तीन दिनों से उनसे पूछताछ कर रहा है. ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय से बाहर निकलने के बाद कोंगड़ी ने दावा किया कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है और उनके खिलाफ फर्जी आरोप लगाए जा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में पिछले साल जुलाई में कांग्रेस के तीन विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगड़ी की कार से 49 लाख रुपये नकद बरामद होने के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया था. पार्टी ने घटना के बाद तीनों को निलंबित कर दिया था. सोमवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ने इसी मामले में कांग्रेस के ही निलंबित विधायक इरफान अंसारी से और मंगलवार को राजेश कच्छप से करीब 10-10 घंटे पूछताछ की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोंगड़ी ने ईडी से मांगी थी दो हफ्ते की मोहलत</strong></p> <p style="text-align: justify;">कोंगड़ी ने भी इस मामले में शामिल दो अन्य विधायकों की तरह ईडी से 17 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर दो सप्ताह की मोहलत मांगी थी. ईडी के कार्यालय से बाहर निकलने के बाद कोंगड़ी ने पत्रकारों से कहा, &lsquo;&lsquo;मैंने ईडी के अधिकारियों को बताया कि मैंने अपने दोस्त से धन लिया था और मेरे खिलाफ लगे आरोप झूठे हैं.&rsquo;&rsquo; कोंगड़ी ने उन्हें फर्जी तरीके से फंसाए जाने का दावा किया और कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह को सरकार गिराने के प्रयास में उनके शामिल होने का सबूत देने की चुनौती दी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तीनों विधायकों को कांग्रेस ने पार्टी से कर दिया था निलंबित</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस मामले में नकद बरामद होने के बाद 30 जुलाई को तीनों विधायकों को पार्टी ने निलंबित कर दिया था. फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर आए तीनों विधायकों का दावा है कि यह पैसा झारखंड के आदिवासी महोत्सव में साड़ियां खरीदने के लिए था. दूसरी तरफ, इस मामले में झामुमो के साथ सत्तारूढ़ कांग्रेस के विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने रांची के अरगोरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि तीनों विधायकों ने राज्य सरकार को गिराने में मदद करने पर उन्हें 10 करोड़ रुपये और मंत्री पद देने की पेशकश की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="तिरुपति में 50 करोड़ की मशीन, हर रोज बनेंगे 6 लाख लड्डू" href="https://ift.tt/Y9dOrno" target="_self">तिरुपति में 50 करोड़ की मशीन, हर रोज बनेंगे 6 लाख लड्डू</a></strong></p>

from india https://ift.tt/ewRhFYM
via