<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi Weather Update:</strong> देश में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. पहाड़ी इलाकों में जहां बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी क्षेत्र में घना कोहरा (Dense Fog) पड़ रहा है. हालांकि दिल्लीवासियों को इस सर्दी से राहत मिलने वाली है. आईएमडी (IMD) ने रविवार (8 जनवरी) को कहा कि दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे और शीतलहर का कहर आगामी मंगलवार (10 जनवरी) से कम हो जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;">भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि आज रात दिल्ली में कड़ाके की ठंड होगी और तापमान 3-4 डिग्री के आसपास रहेगा. कुछ स्टेशन इसे 2 डिग्री के रूप में दर्ज कर सकते हैं, लेकिन 10 जनवरी से घना कोहरा नहीं होगा, कोई शीत लहर नहीं होगी, शायद अलग-थलग कोहरा होगा, लेकिन शीत लहर चली जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या कहा मौसम वैज्ञानिक ने?</strong></p> <p style="text-align: justify;">मौसम वैज्ञानिक ने दिल्ली-एनसीआर में रिकॉर्ड तोड़ कड़ाके की ठंड के बारे में कहा, "सफदरजंग में सबसे कम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है. अधिकांश स्थानों पर अभी भी भीषण शीत लहर चल रही है और पिछले चार दिनों से बहुत कम तापमान दर्ज किया जा रहा है." आरके जेनामनी ने कहा कि दिन का तापमान भी बहुत कम है जो राष्ट्रीय राजधानी में 15-17 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, ''कल रात दिल्ली में घना कोहरा रहा था. आईजीआई हवाईअड्डे पर देर रात 2.30 बजे से सुबह 11.30 बजे तक घना कोहरा बना रहा, जो इस मौसम का सबसे लंबा कोहरा है." जेनामनी ने भारत के अन्य हिस्सों का जिक्र करते हुए कहा, "राजस्थान, पंजाब में तापमान में मामूली सुधार हुआ है, जहां 1-2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन शीतलहर अभी भी बनी हुई है." </p> <p style="text-align: justify;"><strong>10 जनवरी की रात से कम होगी ठंड</strong></p> <p style="text-align: justify;">आईएमडी के वैज्ञानिक ने कहा कि राजस्थान का चूरू सब-जीरो तापमान पर पहुंच गया और शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया. उन्होंने कहा, "उत्तरी मध्य प्रदेश के नौगोंग में 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह भीषण शीतलहर की चपेट में है. उत्तर प्रदेश में भीषण शीत लहर देखी गई, लेकिन केवल अलग-अलग जगहों पर. पूर्वानुमान के अनुसार 10 जनवरी की रात से सभी ठंड की स्थिति समाप्त हो जाएगी."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उन्होंने कहा, "हमने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट और राजस्थान, बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, क्योंकि इन इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा (Fog) होगा." उन्होंने कहा कि वाहन चलाने वाले लोगों को गति सीमा का पालन करना चाहिए और सभी सुरक्षा शर्तों का पालन किया जाना चाहिए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="River Cruise: वाराणसी में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज की होगी शुरुआत, लग्जरी से भरा होगा सफर- सामने आईं ये तस्वीरें" href="https://ift.tt/HJkwr42" target="_self">River Cruise: वाराणसी में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज की होगी शुरुआत, लग्जरी से भरा होगा सफर- सामने आईं ये तस्वीरें</a></strong></p>
from india https://ift.tt/g5kduSF
via
0 Comments