<p style="text-align: justify;"><strong>Agra News:</strong> G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत को मिली है. ऐसे में जी-20 शिखर सम्मेलन का प्रतिनिधिमंडल आगरा में ताजमहल का दीदार करने आने वाला है. इसी बीच आगरा प्रशासन बेहद सतर्क है. पिछले सितंबर में स्पेन की दो महिलाएं को ताजमहल परिसर में बंदरों ने काट लिया था. इस बार ऐसी घटना न हो, इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश फरवरी से अगस्त 2023 तक लगभग एक दर्जन जी-20 से संबंधित कार्यक्रमों की मेजबानी करने के लिए तैयार है, जिसमें पहला आयोजन आगरा और आखिरी वाराणसी में होगा. इसी कड़ी में आगरा प्रशासन के आला अधिकारी ताजमहल परिसर निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक, शहर के नगर आयुक्त अमित गुप्ता, डीएम नवनीत सिंह चहल और शहर के पुलिस आयुक्त डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने ताजमहल पहुंच तैयारियों का जायजा लिया. आगरा में सूचना कार्यालय के बयान के अनुसार, ताजमहल का दौरा करने वाले अधिकारियों ने बंदरों और कुत्तों को पकड़ने के निर्देश जारी किए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुत्तों को हटा दिया गया</strong></p> <p style="text-align: justify;">निर्देशों के अनुपालन में, आगरा नगर निगम ने ताजमहल और दशहरा घाट के पास के इलाकों में आवारा कुत्तों और बंदरों को पकड़ना शुरू कर दिया. नगर निगम आयुक्त निखिल टीकाराम फंडे ने शुक्रवार को बताया कि हम शहर भर से आवारा कुत्तों को पकड़ रहे हैं, चूंकि जी-20 प्रतिनिधियों के अगले महीने आगरा आने की उम्मीद है, इसलिए हमारा ध्यान अब ताजमहल के आसपास के 500 मीटर के क्षेत्र पर है. स्मारक के परिसर से आवारा कुत्तों को हटा दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बंदरों को पकड़ने के लिए बिछाया गया जाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि हमने 10,000 बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग से अनुमति मांगी, लेकिन 500 बंदरों को पकड़ने की मंजूरी मिली है. हमने ताजमहल में और उसके आसपास जाल बिछाया है. बंदरों को पकड़ने के बाद उनकी नसबंदी की जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि हाल के दिनों में बंदरों और कुत्तों के आतंक की कई खबरें सामने आईं. इससे पहले सितंबर में जब स्पेन की दो महिलाएं ताजमहल घूमने आई थीं तब बंदरों ने उन्हें काट लिया था. जिससे आगरा प्रशासन की खूब किरकिरी हुई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Comet: 50 हजार साल बाद पहली बार धरती की ओर आ रहा है यह धूमकेतु, फरवरी में देख सकेंगे यह अद्भुत नजारा" href="https://ift.tt/vFE23Lp" target="_blank" rel="noopener">Comet: 50 हजार साल बाद पहली बार धरती की ओर आ रहा है यह धूमकेतु, फरवरी में देख सकेंगे यह अद्भुत नजारा</a></strong></p>

from india https://ift.tt/QznrRNq
via