<p style="text-align: justify;"><strong>Tunisha Sharma Sucide Case:</strong> टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत (Tunisha Sharma Death) के मामले में जांच जारी है. इस मामले में अब तक 26 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. इस बीच तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा (Vanita Sharma) के आरोपों पर शीजान का परिवार शनिवार (31 दिसंबर) को मीडिया से बात कर सकता है. अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने सार्वजनिक तौर से अपनी बेटी की मौत के लिए शीजान खान को जिम्मेदार ठहराया था.</p> <p style="text-align: justify;">मृतका की मां वनिता शर्मा ने शीजान खान (Sheezan Khan) पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया. अभिनेत्री की मां की शिकायत के आधार पर उसके साथी शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आरोपों पर शीजान का परिवार देगा जवाब!</strong></p> <p style="text-align: justify;">अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में गिरफ्तार अभिनेता शीजान खान की बहन फलक नाज ने न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा है कि वो जल्द ही उन आरोपों का जवाब देंगी जो उनके भाई पर लगाए गए हैं. तुनिषा 24 दिसंबर को अपने टीवी शो अली बाबा दास्तान-ए-काबुल के सेट पर मृत पाई गई थीं. तुनिषा के को-आर्टिस्ट शीजान उनके साथ संबंध में भी थे. शीजान इस मामले में खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोपों का सामना कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तुनिषा शर्मा की मां का आरोप</strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने सार्वजनिक रूप से अपनी बेटी की मौत के लिए शीज़ान खान पर आरोप लगाया था. दिवंगत अभिनेत्री की मां ने दावा किया कि शीजान ने तुनिषा को धोखा दिया. पहले शादी का वादा किया और फिर संबंध तोड़ लिया. उन्होंने शीजान पर कई लड़कियों के साथ संबंध रखने का भी आरोप लगाया था. कथित तौर पर आरोपी शीजान से संबंध टूटने के 15 दिन बाद तुनिषा ने खुदकुशी कर ली थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ड्रग्स लेने का भी आरोप</strong></p> <p style="text-align: justify;">तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मां वनिता शर्मा ने ये भी आरोप लगाया था कि शीजान ड्रग्स का सेवन करता था. हालांकि, वह इस बात की पुष्टि करने में विफल रही कि वो कितने समय से ड्रग्स का सेवन कर रहा था. पुलिस ने शुक्रवार को कहा था कि उसकी मौत से कुछ समय पहले तुनिषा और शीजान के बीच तीखी बहस हुई थी. पुलिस ने बहस के समय के सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Tunisha Sharma Suicide Case: सुसाइड से पहले तुनिषा शर्मा और शीज़ान के बीच हुई थी ज़ोरदार बहस, पुलिस के हाथ लगा ये अहम सबूत" href="https://ift.tt/IyGTtVk" target="_self">Tunisha Sharma Suicide Case: सुसाइड से पहले तुनिषा शर्मा और शीज़ान के बीच हुई थी ज़ोरदार बहस, पुलिस के हाथ लगा ये अहम सबूत</a></strong></p>
from india https://ift.tt/O1jJ4f0
via
0 Comments