About Me

header ads

Happy New Year 2023: इस देश में सबसे पहले शुरू होगा नए साल का जश्न, तो यह मुल्क सबसे बाद में करेगा 2023 में प्रवेश

<p style="text-align: justify;"><strong>Happy New Year:</strong> आज 31 दिसंबर है, देर रात यह साल अलविदा हो जाएगा. नए साल के स्वागत के लिए न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया तैयार है. कोरोना काल की वजह से दो साल बाद ऐसा मौका आया है कि लोग बिना किसी बंदिश के नए साल का जश्न मनाएंगे. अब लोगों को बस इंतजार है तो उस पल का जब घड़ी में रात के 12 बजेंगे और वर्ष 2023 का आगाज हो जाएगा. भारत में भी लोग बेसब्री से आज रात के 12 बजने का इंतजार करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">आज हम आपको बताएंगे नए साल के सेलिब्रेशन से जुड़ी ऐसी जानकारी जो शायद ही आप जानते हों. क्या आप जानते हैं कि दुनिया के सभी हिस्सों में नए साल की पूर्व संध्या एक ही समय पर नहीं मनाई जाती है? अलग-अलग देशों में समय का अंतर होता है, ऐसे में नए साल की दस्तक और उसका जश्न भी उनके यहां उसी हिसाब से मनाया जाता है. आइए जानते हैं कि दुनिया में कौन सा देश सबसे पहले नए साल का जश्न मनाता है और कौन सा देश सबसे अंत में इसे सेलिब्रेट करता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह देश सबसे पहले पहुंचेगा नए साल में</strong></p> <p style="text-align: justify;">ओशिनिया दुनिया का वह स्थान है जहां सबसे पहले नए साल का जश्न मनाया जाता है. इसके अलावा टोंगा, किरिबाती और समोआ जैसे कुछ और छोटे प्रशांत द्वीपीय देश हैं जो नए कैलेंडर वर्ष में सबसे पहले एंट्री करते हैं. इन देशों में 1 जनवरी की शुरुआत 31 दिसंबर को भारतीय मानक समय के अनुसार सुबह 10 बजे या दोपहर 3:30 बजे से होती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह देश सबसे अंत में करेगा 2023 में प्रवेश</strong></p> <p style="text-align: justify;">अब बात करें सबसे लास्ट में नए साल में पहुंचने वाले देश की तो संयुक्त राज्य अमेरिका के कुछ द्वीप इस मामले में टॉप पर हैं. यूएस के निर्जन द्वीप, बेकर द्वीप और हाउलैंड, ऐसे स्थान हैं जहां नए साल का जश्न सबसे अंत में मनाया जाता है. इन जगहों पर नए साल की दस्तक 1 जनवरी को भारतीय मानक समय के अनुसार दोपहर 12 बजे या शाम 5:30 बजे तक होती है. यहां लोग नया साल इसी वक्त सेलिब्रेट करना शुरू करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="India-Russia: पुतिन ने कुछ इस अंदाज में PM मोदी को दी नए साल की बधाई, बोले- 'मुझे विश्वास है कि भारत...'" href="https://ift.tt/R6LqM4d" target="_self">India-Russia: पुतिन ने कुछ इस अंदाज में PM मोदी को दी नए साल की बधाई, बोले- 'मुझे विश्वास है कि भारत...'</a></strong></p>

from india https://ift.tt/jpt4Q2P
via

Post a Comment

0 Comments