<p style="text-align: justify;"><strong>Telangana News:</strong> कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने तेलंगाना कांग्रेस में अंदरूनी कलह को सुलझाने के लिए दखल देते हुए वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध किया कि वे मंगलवार को प्रस्तावित बैठक टाल दें, जिसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने स्वीकार कर लिया. इन नेताओं की शिकायत है कि हाल ही में पार्टी में शामिल हुए नेताओं को पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं की तुलना में ज्यादा तवज्जों दी जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;">पूर्व विधायक ए. महेश्वर रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने उन्हें फोन किया और कहा कि वहां नेताओं की ओर से उठाई गई चिंताओं को दूर करने के लिए जल्द ही हैदराबाद आएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'तेलंगाना के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की कोई मांग नहीं'</strong><br />महेश्वर रेड्डी ने दिग्विजय सिंह को वरिष्ठ नेताओं से बात करने का काम सौंपने के एआईसीसी के फैसले का स्वागत किया और विश्वास व्यक्त किया कि उनके हस्तक्षेप से मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य के वरिष्ठ नेताओं की कोई मांग नहीं है और उनका नारा है कांग्रेस बचाओ.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'पार्टी में समान न्याय और सामाजिक संतुलन चाहिए'</strong><br />यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस बचाओ की स्थिति क्यों पैदा हुई, इस पर पूर्व विधायक ए. महेश्वर रेड्डी ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता समान न्याय और सामाजिक संतुलन चाहते हैं. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मल्लू रवि ने दिग्विजय सिंह को यह समस्या सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपे जाने के राष्ट्रीय नेतृत्व के फैसले का स्वागत किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>10 से ज्यादा नेताओं ने अपने PCC पदों से दिया था इस्तीफा</strong><br />तेलंगाना में कांग्रेस आंतरिक कलह चल रहा है. कुछ वरिष्ठ नेताओं ने आरोप लगाया है कि जो लोग दूसरे दलों से कांग्रेस में आए, उन्हें पार्टी में पदों पर प्रमुखता मिली. इसके विरोध में 10 से अधिक नेताओं ने अपने पीसीसी पदों से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने वाले नेताओं में मौजूदा कांग्रेस विधायक दानसारी अनसूया (सीतक्का) और पूर्व विधायक वेम नरेंद्र रेड्डी शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पूर्व उपमुख्यमंत्री हाल में ही काग्रेंस में शामिल हुए थे</strong><br />अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दामोदर राजनरसिम्हा ने शनिवार को कांग्रेस में शामिल हुए टीडीपी के कुछ पूर्व नेताओं का जिक्र करते हुए कहा था अन्य दलों से कांग्रेस में पलायन करने वालों को प्रमुखता मिलेगी तो इससे मूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को क्या संदेश जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">मुनुगोडे विधानसभा क्षेत्र के हालिया उपचुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी की राज्य इकाई आंतरिक कलह का सामना कर रही है. क्योंकि पार्टी के कई नेताओं ने हाल ही में घोषित बड़ी पीसीसी समितियों पर रोष प्रकट किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="UPSC Protest: दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में देर रात प्रदर्शन करने उतरे UPSC की तैयारी करने वाले छात्र, सरकार से एक और अटैम्प्ट की मांग" href="https://ift.tt/AK1eBbN" target="_self">UPSC Protest: दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में देर रात प्रदर्शन करने उतरे UPSC की तैयारी करने वाले छात्र, सरकार से एक और अटैम्प्ट की मांग</a></p>
from india https://ift.tt/Qyto37T
via
0 Comments