<p style="text-align: justify;"><strong>NIA Raid In Kerala: </strong>राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने देश में बैन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के नेताओं के 58 ठिकानों पर छापमारी की है. ये छापेमारी केरल में चल रही है. एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पीएफआई के नेता किसी और नाम से पीएफआई को खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे जिसको लेकर कार्रवाई की गई है. </p> <p style="text-align: justify;">अधिकारियों के मुताबिक, एनआईए की ये छापेमारी तड़के चार बजे से शुरू हुई दो अब तक लगातार चल रही है. केरल के एर्नाकुलम में प्रतिबंधित पीएफआई के नेताओं से जुड़े 8 जगहों पर कार्रवाई हो रही है. तिरुवनंतपुरम में 6 जगहों पर रेड चल रही है. इसके अलावा, त्रिवेंद्रम पुरम समेत कई लोकेशन पर एनआईए की टीम कार्रवाई में जुटी है. पीएफआई का गठन साल 2006 में केरल में हुआ था, जिसने साल 2009 में एक राजनीतिक मोर्चा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया भी बनाया था. केरल में स्थापित कट्टरपंथी संगठन ने धीरे-धीरे पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में अपना डेरा डाला.</p> <p style="text-align: justify;">इस साल सितंबर महीने में पीएफआई और उससे संबंधित शाखाओं को बैन कर दिया गया था. दरअसल, पीएफआई कई सालों से सक्रिय रहा है. इसका खास प्रभाव केरल और तमिलनाडु में रहा है. हजारों की तादाद में लोग इस संगठन से जुडे़ और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हुए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अपडेट जारी है</strong></p>
from india https://ift.tt/srWcGDp
via
0 Comments