<p style="text-align: justify;"><strong>Coronavirus News Live:</strong> चीन समेत दुनिया के तमाम बड़े देशों में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए भारत में भी तमाम तैयारियां जारी हैं. लगातार विदेशों से आने वाले यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. बीते दिन ताजमहल घूमने आया एक पर्यटक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. </p> <p style="text-align: justify;">आगरा के सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि एक विदेशी पर्यटक ताजमहल घूमने आया था. उसका RT-PCR के लिए सैंपल लिया गया था, जिसमें वह एंटीजन पॉजीटिव आया है. पर्यटक ने जो जानकारी दी थी वह सत्यापित नहीं हो पाई है और उसका मोबाइल नंबर भी गलत है. पुलिस के सहयोग से उसकी तलाश की जा रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>तेजी से बढ़ सकते हैं BF.7 वेरिएंट के मामले </strong></p> <p style="text-align: justify;">सरकार के सूत्रों के मुताबिक कोरोना के खतरनाक वेरिएंट BF.7 के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं. इसके अलावा यह भी बताया गया है कि किन देशों के यात्रियों के लिए जल्द एयर सुविधा गाइडलाइन जारी हो सकती है. एयरपोर्ट पर होने वाली टेस्टिंग में कुल 6 हजार लोगों की जांच में अब तक 39 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. 26 और 27 दिसंबर को ये टेस्ट किए गए थे. सभी पॉजिटिव यात्रियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोरोना के बीच चीन छोड़कर भाग रहे लोग </strong></p> <p style="text-align: justify;">चीन में बने हालातों के बीच अब लोग देश छोड़कर जाने लगे हैं. कोरोना के बीच देश छोड़ने वालों की संख्‍या 17 गुना बढ़ गई है. चीनी नागरिक बैंकाक, टोक्‍यो, सोल, लॉस एंजिलिस और सिंगापुर जा रहे हैं. वहीं, कोरोना अब जापान में भी तबाही मचा रहा है. जापान में एक दिन में 415 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. </p>
from india https://ift.tt/Y64L1zA
via
0 Comments